Diwali 2022: दीवाली से पहले मिट्टी वाले दीयों की कहीं बढ़ी मांग, तो हुई कम, पटाखों के आकार बनी मिठाईयां, जानें क्या है तैयारियां

Diwali 2022: दीवाली से पहले मिट्टी वाले दीयों की कहीं बढ़ी मांग, तो हुई कम, पटाखों के आकार बनी मिठाईयां, जानें क्या है तैयारियां

उत्तर प्रदेश। Diwali 2022 इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दीपावली के मौके पर कहीं दीयों की मांग बढ़ी तो कही कम हुई है। यहां पर उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में चाइनीज बल्ब की मांग बढ़ने के कारण पारंपरिक दीपक की बिक्री घटी। इसे लेकर एक दीपक बिक्रेता ने बताया, "इस बार बिक्री कम है क्योंकि चाइनीज बल्ब लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा तेल का महंगा होना भी कारण है। पहले दीपक बहुत बिकते थे।"

यहां पर दीपावली की क्या तैयारी 

बिहार: पटना में दिवाली उत्सव से पहले पर्यावरण के अनुकूल बनें दियों की मांग बढ़ी। एक दुकानदार ने बताया, "मिट्टी के सामान को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। लोग इसकी काफी मांग कर रहे हैं। इन दियों से प्रदूषण नहीं होता है। ये 100 प्रतिशत पर्यावरण के अनुकूल हैं।

उत्तर प्रदेश: नोएडा में दीपावली के लिए कुम्हार मिट्टी का दीपक बना रहे हैं। एक कुम्हार ने बताया, "मिट्टी महंगी होने के कारण हमें कोई फायदा नहीं होता है। मगर कोई दूसरा काम ना होने के कारण हमें ये काम करना पड़ता है। इस दिवाली कोरोना ना होने की वजह से दियों की मांग बढ़ी है।"इसके लिए सीतापुर में एक मिठाई की दुकान पर पटाखों के आकार की मिठाइयां उपलब्ध हैं। दुकानदार प्रदीप शर्मा ने बताया, "दीपावली के उपलक्ष्य में हमने पटाखों के आकार में जो भी मिठाइयां बनाई हैं, वो बिल्कुल अलग है। हमारे पास विभिन्न प्रकार के बम के आकार में मिठाइयां हैं।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article