भोपाल। कोविड काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ मुख्यमंत्री निवास में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ शामिल हुए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वो ये दीवाली उन बच्चों के साथ मना रहे है जिन्होंने कोविड काल में अपने माता-पिता को खो दिया है।
सीएम ने कहा कि मै उन बेटे-बेटियों, भांजे-भांजियों के साथ मना रहे है जो अपने माता-पिता को कोविड में खो चुके हैं। सीएम आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें वो इन बच्चों के साथ खुशियां बांटें रहे है। सीएम शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि जो बच्चे भोपाल और आसपास के हैं उनके साथ मैं यहां आवास पर दीपावली मनाऊंगा लेकिन जो दूसरे जिलों के बच्चे हैं उन जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिया हू कि वे ऐसे बच्चों के साथ कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें गिफ्ट आदि भेंट करें।