Diwali 2021: 12 लाख दीपों से जगमगाएगी रामलला की भूमि, 'दीपोत्सव' में रचा जाएगा नया विश्व रिकॉर्ड

Diwali 2021: 12 लाख दीपों से जगमगाएगी रामलला की भूमि, 'दीपोत्सव' में रचा जाएगा नया विश्व रिकॉर्ड Diwali 2021: The land of Ramlala will be lit with 12 lakh lamps, a new world record will be created in 'Deepotsav'

Diwali 2021: 12 लाख दीपों से जगमगाएगी रामलला की भूमि, 'दीपोत्सव' में रचा जाएगा नया विश्व रिकॉर्ड

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की सरकार ‘‘दीपोत्सव’’ पर यहां 12 लाख दीये जलाएगी जिसमें से नौ लाख दीये सरयू नदी के तट पर जलाए जाएंगे। पिछले वर्ष ‘‘दीपोत्सव’’ पर छह लाख से अधिक दीये जलाए गए थे जो एक विश्व रिकॉर्ड था। सरकार के बयान के अनुसार, सोमवार से शुरू हो कर पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान रामलीलाओं का मंचन, थ्री डी होलोग्राफिक प्रदर्शन, लेजर शो और आतिशबाजी भी होगी।इस बयान में बताया गया है कि नदी के तट पर नौ लाख दीये जलाए जाएंगे और शेष तीन लाख दीये शहर के अन्य हिस्सों में तीन नवंबर को शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच जलाए जाएंगे।

रामलीला का मंचन करने के लिए श्रीलंका से एक सांस्कृतिक समूह को बुलाया गया है, जबकि एक नवंबर से पांच नवंबर तक कई साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा। नेपाल के जनकपुर से आई टीम सोमवार को रामलीला का मंचन करेगी, जबकि जम्मू-कश्मीर, गुजरात, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से आई टीमें पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान इसका मंचन करेंगी।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि तीन नवंबर को ‘‘दीपोत्सव’’के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अयोध्या के राम कथा पार्क में ‘‘पुष्पक विमान’’ (हेलीकॉप्टर) से भगवान राम, लक्ष्मण और सीता का सांकेतिक रूप से स्वागत करेंगे।मुख्यमंत्री ‘‘सरयू आरती’’ भी करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article