MP News: सुर्खियों में कटनी जिले का ये दिव्यांग! कलेक्टर ने भी जमकर की तारीफ, जानिए क्यों?

दरअसल, इस योजना का लाभ लाभार्थियों को दिलवाने के लिए सरकार हर वार्ड, ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर फॉर्म भरवा रहीं है.

MP News: सुर्खियों में कटनी जिले का ये दिव्यांग! कलेक्टर ने भी जमकर की तारीफ, जानिए क्यों?

Mp News: चुनावी साल में शुरू हुई शिवराज सरकार की ‘लाड़ली बहना योजना’ (Ladli Behna Yojana) इस समय काफी चर्चा में हैं. हर एक लाभार्थीं महिला को इस योजना का लाभ मिल सके. इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार प्रयास में जुटी हुई है.

एमपी के अलग-अलग जिलों में सम्मलेन कर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान महिलाओं को योजना के बारें में न सिर्फ बता रहें हैं. बल्कि उनका फॉर्म भरकर उन्हें लाभ भी दिला रहें हैं.

यह भी पढ़ें: Online Fraud: ऑनलाइन टिकट बुक करते समय रहें सावधान, IRCTC ने दी चेतावनी

इन सबके बीच इसी योजना से जुड़ा हुआ एक किस्सा भी काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, इस योजना का लाभ लाभार्थियों को दिलवाने के लिए सरकार हर वार्ड, ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर फॉर्म भरवा रहीं है. 

इस कैंप में शामिल अधिकारी से लेकर आम आदमी तक योजना को सफल बनाने के लिए सेवाभाव से जुटे हुए हैं. इसका अंदाजा लगाना हो तो कटनी जिले के इस दिव्यांग व्यक्ति को देख लीजिये.

viral news

यह भी पढ़ें: Sudan War: सूडान में युद्ध की कहानी, जिससे भारत को जारी करनी पड़ गई चेतावनी, जानिए पूरा मामला

यह दिव्यांग व्यक्ति कई कठिनाइयों के बावजूद भी बड़े ही सेवाभाव से महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने में जुटा हुआ हैं. यहीं कारण हैं कि सरकार से लेकर अधिकारी तक उसके मुरीद हो गए.

जब मामला सुर्खियों में आया तो कटनी कलेक्टर ख़ुद जिला विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत बरखेड़ा दिव्यांग अमित लोधी से मिलने पहुंच गए. उनका काम देख कलेक्टर अवि प्रसाद भी जमकर तारीफ करने लगे. 

यह भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज ने क्यों कहा कि 10 जून का दिन मध्यप्रदेश के बनेगा एतिहासिक दिन

ईश्वर ने दिव्यांग अमित से जरूर कुछ छीना हैं. लेकिन दिल में सेवाभाव जमकर भर दिया. बस यहीं कारण हैं कि योजना से कोई छूट ना जाए यह भाव अमित के मन में साफ़ दिख रहा हैं. 

इसीलिए अमित खुद का लैपटाप लेकर पंचायत सचिव की मदद में जुटा हुआ हैं. इसके पीछे मकसद बस यहीं है कि ज्यादा से ज्यादा बहनों का फायदा इस योजना से हो जाए. 

अमित की सेवाभाव का ही फल था कि उसे कलेक्टर द्वारा बकायदा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अमित को सम्मानित किये जाने से पूरे गाँव में खुशी की लहर हैं. अब हर कोई अमित के काम की तारीफ कर रहा हैं.

ये भी पढ़ें: 

CG School Timing Change: छत्तीसगढ़ में अब इस समय पर खुलेंगे स्कूल, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा

Nandini Gupta Femina Miss India: मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 ने कही बड़ी बात, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article