शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुईं Divya Khosla Kumar, एक्ट्रेस ने लिखा- 'शो मस्ट गो ऑन'

शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुईं Divya Khosla Kumar, एक्ट्रेस ने लिखा- 'शो मस्ट गो ऑन' Divya Khosla Kumar was badly injured during the shooting, the actress wrote - 'Show must go on' sm

शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुईं Divya Khosla Kumar, एक्ट्रेस ने लिखा- 'शो मस्ट गो ऑन'

Divya Khosla Kumar Injured: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। वह शूटिंग के दौरान घायल हो गई है। सोशल मीडिया पर दिव्या खोसला कुमार ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके चेहरे पर लगे चोट के निशान स्पष्ट देखे जा सकते है। दिव्या खोसला कुमार को अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान चोट लगी है, वह लोहे की ग्रिल से टकरा गईं, जिसकी वजह से उनके गाल की हड्डी गंभीर रूप से चोटिल हुई है।

publive-image

अपने चोटिल होने की जानकारी दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टग्राम से पोस्ट करते हुए दी है।

publive-image

दिव्या खोसला कुमार चोटिल होने के बाद भी ने अपने काम को रुकने नहीं दिया और उन्होंने पूरे डेडिकेशन के साथ अपने शूट पूरा किया।

publive-image

पोस्ट में लिखा, 'मेरे आगामी प्रोजेक्ट के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान बुरी तरह से घायल हो गयी हूँ । लेकिन शो चलता रहना चाहिए। आप सभी के आशीर्वाद और हीलिंग एनर्जी की बेहद आवश्यकता है।' दिव्या के चोटिल होने के बाद उनके फैंस जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article