/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-78-2.jpg)
जापान। Divorce Temple दुनियाभर में कई देवी-देवताओं के मंदिर प्रसिद्ध है तो वहीं पर इसकी अपनी मान्यता है लेकिन क्या आपने कभी तलाक वाले मंदिर के बारे में सुना है जहां पर शादी के रिश्ते से अलग होने के लिए मन्नत मांगी जाती है। जापान का टेकोजी मंदिर अनोखा तलाक मंदिर कहलाता है।
पढ़ें ये खबर भी- Modi Cabinet Decision: 143 रुपये से 2,183 रुपये प्रति क्विंटल हुआ MSP, जानिए मोदी सरकार के अहम फैसले
जानिए किसने स्थापित किया था मंदिर
आपको बताते चले कि, ये एक तरह का तलाक मंदिर जापान में मात्सुगोका टोकेई-जी के नाम से कामकुरा शहर के कानागावा प्रांत में स्थापित किया गया था। माना जाता है कि, यहां पर ऐसी कई महिलाओं का आवास रहा है, जिन्होंने घरेलू हिंसा का दंश झेला है। दरअसल मंदिर की स्थापना बौद्ध के समयकाल का है। इस दौरान महिलाओं के कोई अधिकार नहीं होते थे. उस वक्त जापान में तलाक का कोई प्रावधान तक नहीं था।
पति से अलग महिलाएं लेती थी शरण
आपको बताते चले कि, साल 1285 में बौद्ध नन काकुसन शिदो-नी ने इस मंदिर की स्थापना की थी. जो महिलाएं शादी में खुश नहीं होती थीं, वह इस मंदिर में आ जाती थीं। उस दौरान मंदिर महिलाओ के लिए सुरक्षित स्थान में से एक माना जाता था। इतना ही नहीं महिलाओं को लगने लगा कि यहां उनको सुरक्षा मिल सकती है. इसके अलावा अगर वह किसी घुटन भरे रिश्ते में हैं, तो उससे भी उनको स्वतंत्रता मिल सकती थी।
जानते हो या नहीं टेकोजी मंदिर से आधिकारिक रूप से महिलाओं को तलाक का सर्टिफिकेट मिलने लगा, इसको सूफुकु-जी के नाम से जाना जाता है। इस सर्टिफिकेट से महिलाओं को शादी से कानूनी तौर पर आजादी मिली।
पढ़ें ये खबर भी-Udaipur Railway Station: फूड कोर्ट, कैफेटेरिया से लेकर जाने क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं, बन रहा है हाईटेक रेलवे स्टेशन
कहलाता है संबंधों को तोड़ने वाला मंदिर
आपको बताते चले कि, इस मंदिर की अपनी खासियत है मंदिर की संरक्षित वास्तुकला की खूब तारीफ होती है। वहीं पर अंदर से यह मंदिर बेहद खूबसूरत बगीचों से घिरा हुआ है. यह मंदिर निस्वार्थ भाव से अपने काम में लगा है. लेकिन लोग इस मंदिर को काकेकोमी डेरा, संबंधों को तोड़ने वाली जगह और भगोड़ी महिलाओं का मंदिर या तलाक मंदिर के नाम से भी बुलाते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें