Delhi से तय होंगे MP Congress के जिलाध्यक्ष, ऑब्जर्वर की लिस्ट हुई तैयार, जानें कितना वक्त लगेगा.?
मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्षों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है… दरअसल कमेटी के जिलाध्यक्ष अब दिल्ली से तह होंगे… पांच खाली जिलों समेत बाकी जिलों में आलाकमान की ओर से ही नियुक्ति होगी.. जिला अध्यक्ष का पैनल बनाने के लिए केंद्र और राज्य की तरफ से दो–दो ऑब्जर्वर की टीम बनाई जाएगी… ये ऑब्जर्वर, जिलों में जाएंगे और पैनल तैयार करेंगे.. इसके लिए 68 ऑब्जर्वर के नाम एआईसीसी और 68 ऑब्जर्वर के नाम एमपी कांग्रेस की तरफ से तय किए गए हैं.. प्रदेश की ऑब्जर्वर टीम में सभी विधायक और पीसीसी पदाधिकारी शामिल हैं.. अगले 7 दिन में इसकी प्रोसेस शुरू हो जाएगी.. वहीं दिल्ली में जिलाध्यक्ष के एक–एक दावेदार से अलग–अलग बातचीत कर नाम फाइनल किया जाएगा.. इसके अलावा कांग्रेस, अपने पदाधिकारियों को बोलने की ट्रेनिंग भी देगी… ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पार्टी के नेता विवादित बयान न दें… दरअसल बीजेपी के कई दिग्गज नेता लगातार, गलत बयानबाजी कर रहे हैं… कांग्रेस को डर हैं कि, उनके नेताओं की ओर से कोई गलती न हो… सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अपने प्रमुख पदाधिकारियों की भोपाल में एक दिन की ट्रेनिंग कराने वाली है… इस ट्रेनिंग में उन्हें बताया जाएगा कि कैसे सोच-समझकर बोलना है…