District Crisis management meeting bhopal : धरना, प्रदर्शन और मेलों पर लगी रोक, मॉस्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा स्थित उनके कक्ष में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में भोपाल में बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। बैठक में सर्व-सम्मति से तय हुआ कि महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्केनिंग की जाए। थाना स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में समाजसेवी और व्यापारियों की बैठक कर जन-जागरूकता के लिये आवश्यक कदम उठाये जायें। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगाने का निर्णय बैठक में लिया गया।
महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की होगी थर्मल स्केनिंग
—
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री @VishvasSarang की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित उनके कक्ष में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न।
RM:https://t.co/o1fUuhb5ad#JansamparkMP pic.twitter.com/DJGF7hv9WL— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) February 23, 2021
गाइड-लाइन का पालन सुनिश्चित करवाया जाये
जिले में मेला स्थान पर कोरोना गाइड-लाइन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाये। सभी बाजारों में दुकानदारों को मास्क लगाने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिये जायें। नगर निगम जन-जागरूकता के लिये रोको-टोको अभियान को पुन: शुरू करे और मास्क नही लगाने पर 100 रुपये का जुर्माना लिया जाए। हाट-बाजारों में भी कोरोना गाइड-लाइन का पालन सुनिश्चित करवाया जाये।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकरणों को लेकर ज़िले के जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों के साथ ज़िला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान महाराष्ट्र से आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क की अनिवार्यता और धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/1rCfLK8p5l
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) February 23, 2021
बैठक में विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, पीसी शर्मा, विष्णु खत्री सहित भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली, नगर निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments