image source : https://twitter.com/NPPrajapati_
भोपाल। पीसीसी में आज विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने प्रदेश में बढ़तीं बलात्कार की घटनाओं को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला किया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने गाडरवाड़ा की घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा इस सरकार में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण पुलिस में महकमे में सरकार का डर ही खत्म हो गया है। इसलिए जनता की सुनवाई नहीं हो रही है।
पुलिस वाले अपने बाप के भी नहीं होते
उन्होंने कहाकि जब अधिकारी कर्तव्य का पालन करना भूल नेताओं की परिक्रमा करना शुरू कर देते है ऐसे में गैंगरेप के मामले बढ़ रहे है। ऐसे मामले बढ़ने का कारण है कि पसंद के अधिकारियों को बैठाया जा रहा है औऱ वो अधिकारी अपने आकाओं के चक्कर काटते है पीडित परिवार भटकता रहता है। सत्ताधारी लोग मौन है इसलिए ऐसी घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या रात्रि गश्त बंद हो गई है, डायल 100 क्या कर रही है। मोटी तनख्वाह वाले अधिकारियों का क्या काम है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पुलिस वाले अपने बाप के भी नहीं होते।
अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे
मुझे तो ऐसा लग रहा है कि जैसा यूपी में हो रहा है वैसे मप्र में शुरू न हो जाये। हाथरस में पीड़ित का अंतिम संस्कार करने के बाद कहा से डीएनए कहा से आ गया, जिसकी जांच हो गई। पिछले 15 दिनों में मप्र में अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे है।