Advertisment

Dispute between two judges: कलकत्ता हाई कोर्ट के जजों में CBI जांच को लेकर टकराव, SC का आदेश, दोनों के फैसलों पर लगाई रोक

Dispute between two judges: सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है।

author-image
Kalpana Madhu
Dispute between two judges: कलकत्ता हाई कोर्ट के जजों में CBI जांच को लेकर टकराव, SC का आदेश, दोनों के फैसलों पर लगाई रोक

हाइलाइट 

  • जज बनाम जज के मामले में SC का आदेश
  • बंगाल सरकार को नोटिस
  • हाईकोर्ट में सुनवाई पर रोक
  • फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में टकराव
Advertisment

Dispute between two judges: सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है।  रिपोर्ट के मुताबिक कलकत्ता हाई कोर्ट के एक जज ने दूसरे साथी जज के खिलाफ कुछ राजनीतिक दलों के लिए स्पष्ट रूप से काम करने और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है।

https://twitter.com/ANI/status/1751113928128839972?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1751113928128839972%7Ctwgr%5E1e25f89780d9613ffb24cc452de357cbd3b94bbd%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.haribhoomi.com%2Fnational%2Fnews%2Fsupreme-court-to-hear-calcutta-high-court-controversy-on-fake-caste-certificates-in-west-bengal-6811

सुप्रीम कोर्ट ने दो जजों के बीच हुए इस विवाद को गंभीरता से लेते हुए मामले का स्वत संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए आज के लिए लिस्टेड किया था। इस दिन अदालत इस मामले पर सुनवाई कर निर्देश जारी करेगा।

Advertisment

   क्या है पूरा मामला

कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने आरोप लगाए हैं कि उनके सहयोगी जज सोमेन सेन एक राजनीतिक पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की अध्यक्षता वाली एकल जज पीठ ने मेडिकल एडमिशन में कथित अनियमितता के मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिए थे।

जिस पर जस्टिस सोमेन सेन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने रोक लगा दी थी। इस पर जस्टिस अभिजीत ने डिवीजन बेंच के सीबीआई जांच के आदेश पर रोक के आदेश के बावजूद फिर से सीबीआई जांच के आदेश दिए, साथ ही सुप्रीम कोर्ट से भी इस मामले को देखने की अपील की थी। जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की।

   24 जनवरी को दस्तावेज सीबीआई को सौंपने के लिए कहा

यह पूरा मामला हाईकोर्ट में एक याचिका से उठा। जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश को आसान बनाने के लिए कई व्यक्तियों को बड़े पैमाने पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं।

Advertisment

जस्टिस गंगोपाध्याय की एकल न्यायाधीश पीठ ने 24 जनवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस से मामले से संबंधित दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को कहा। कुछ समय बाद मामले का उल्लेख न्यायमूर्ति सेन और उदय कुमार की डबल बेंच के समक्ष किया गया। जिसने एकल न्यायाधीश के आदेश पर रोक लगा दी।

न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय की एकल न्यायाधीश पीठ ने फिर से मामले की सुनवाई की और पश्चिम बंगाल पुलिस से सीबीआई को कागज देने को कहा। गुरुवार को खंडपीठ एकल न्यायाधीश पीठ के फैसले से सहमत नहीं थी।

सिंगल बेंच ने 25 जनवरी को फिर से मामले की सुनवाई की और न्यायमूर्ति सेन के खिलाफ कुछ टिप्पणियां पारित कीं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें