Kanpur में DM-CMO के बीच विवाद: दो खेमों में बंटे BJP विधायक, वॉयरल ऑडियो ने लगाई आग.!
कानपुर में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के बीच छिड़ी जंग अब सियासी रंग ले चुकी है। एक वायरल ऑडियो ने आग में घी डाल दिया, इसमें सीएमओ कथित तौर पर डीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दिए। इस विवाद ने बीजेपी विधायकों को दो खेमों में बांट दिया है। इस पूरे विवाद में जहां विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और दो विधायक सीएमओ नेमी के पक्ष में डटे हैं, वहीं दो कद्दावर विधायक सीएमओ को भ्रष्ट बताकर उनके खिलाफ मुख्यमंत्री तक शिकायत लेकर पहुंच गए हैं। बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सीधे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीएमओ हरिदत्त नेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि सीएमओ के संरक्षण में सैकड़ों प्राइवेट अस्पताल अवैध रूप से चल रहे हैं, जो मरीजों से मनमानी वसूली कर रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी भी सीएमओ के खिलाफ खुलकर सामने आए। उन्होंने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीएमओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उधर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधायक अरुण पाठक और सुरेंद्र मैथानी ने सीएमओ का बचाव किया। तीनों ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को पत्र लिखकर हरिदत्त नेमी को कानपुर में ही बनाए रखने की पैरवी की। महाना ने बताया कि सीएमओ ने 11 जून को उनसे मुलाकात कर तबादले की बात कही थी। सीएमओ के समर्थन और विरोध में विधायकों का पत्राचार न सिर्फ पार्टी को असहज कर रहा है, बल्कि कानपुर की सियासत को भी गरमा रहा है। डीएम-सीएमओ की इस जंग में विधायकों के कूदने से मामला अब शासन तक पहुंच गया है।