हाइलाइट्स
-
मीडिया के काम में दखलअंदाजी को लेकर हुआ विवाद
-
राजीव भवन में हुआ कांग्रेस नेता-नेत्री के बीच विवाद
-
कांग्रेस नेत्री राधिका का रोते हुए वीडियो आया सामने
CG Congress Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंतर्कलह जगजाहिर है। लोकसभा चुनाव में भी यह सामने आई है। इसके साथ ही प्रदेश में कई कांग्रेस नेता बीजेपी में चले गए हैं। इसके बाद भी अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है।
अब फिर से कांग्रेस (CG Congress Politics) नेता और एक नेत्री के बीच विवाद की बात सामने आई है। इसको लेकर कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने अपने X हैंडल पर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे। आगे और खुलासा करूंगीकरूंगी…।
कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है।
पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं।
करूंगी खुलासा …!!
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) April 30, 2024
बता दें छत्तीसगढ़ कांग्रेस (CG Congress Politics) संचार विभाग में राधिका खेड़ा और PCC संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के बाद राधिका खेड़ा ने ट्वीट किया।
बता दें कि राधिका खेड़ा कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर हैं।
राजीव भवन में हुआ विवाद
रायपुर स्थित कांग्रेस (CG Congress Politics) के राजीव भवन में नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने रोते-बिलखते हुए कहा कि मेरी 40 साल की उम्र में इस तरह कभी नहीं हुआ। मेरी इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई।
मैं जब उससे बात करती हूं, वह मुझ पर चिल्लाता है। यह बात राधिका ने अपने वरिष्ठ नेताओं को बताई। मामला मंगलवार का बताया जा रहा है, जब मीडिया में बयान देने को लेकर नेताओं में विवाद हो गया।
कहा जा रहा है कि राजीव भवन में राधिका खेड़ा स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ मौजूद थीं, विवाद तभी हुआ।
मीडिया के काम में दखलअंदाजी
बताया जा रहा है कि कांग्रेस (CG Congress Politics) पार्टी के मीडिया के काम में दखलअंदाजी को लेकर तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई, यह विवाद में तब्दील हो गई।
इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज और पार्टी के बड़े नेताओं को दी।
नेताओं की बदसलूकी का बनाया वीडियो
कांग्रेस (CG Congress Politics) नेताओं ने जानकारी दी कि जब राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बदसलूकी की तो, इसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया। विवाद रुका नहीं और खेड़ा दफ्तर छोड़कर चली गईं।
राधिका करेंगी बड़ा खुलासा
सोशल मीडिया X पर अपने अकाउंट पर राधिका ने इस विवाद के फौरन बाद एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने लिखा- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है।
पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा- करूंगी खुलासा।
ये खबर भी पढ़ें: Delhi School Bomb threat: दिल्ली के द्वारका DPS समेत 100 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों को करवाया बंद
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
इस मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राधिका खेड़ा आंसू बहाता दिल को दुखाता वीडियो देखकर हमें भी बड़ा दुख हुआ है।
कौशल्या मां की धरती में अगर कोई राष्ट्रीय नेता कांग्रेस (CG Congress Politics) की दुखी है, तो हमारा भी मन विचलित करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों से बच जाइए राधिका जी।
बाकी छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा, यह मोदी की गारंटी और विष्णु देव के सुशासन की गारंटी है।