Disney+ Password Sharing: अगर आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Disney+ के सब्सक्राइबर हैं, खूब सारा कॉन्टेंट स्ट्रीम करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि कंपनी बहुत जल्द अपनी एक सर्विस बंद कर देगी।
क्या है वो सर्विस ?
अब Netflix की तरह ही Disney+ लॉग-इन पासवर्ड शेयरिंग के ऑप्शन पर बैन लगाने जा रही है। Walt Disney Co के सीईओ Bob Iger ने इस बात की पुष्टि एक इंटरव्यू में की है।
क्या कहा CEO Iger ने ?
CEO Iger ने इंटरव्यू में कहा, “हम पासवर्ड शेयर करने में अपना पहला वास्तविक प्रयास जून 2024 से शुरू करने जा रहे हैं।”
पासवर्ड शेयरिंग पर रोक
साथ ही जानकारी दी कि डिज्नी प्लस स्ट्रीमिंग सर्विस (Disney Plus streaming service) के लिए पासवर्ड शेयरिंग (Disney+ Password Sharing) पर पूरी तरह से रोक सितंबर 2024 तक लागू होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि ‘कंपनी के इस कदम का मकसद Disney+ के स्ट्रीमिंग रेवेन्यू को बढ़ावा देने और प्रॉफिट हासिल करना है’।
अब क्या होगा
डिज्नी प्लस स्ट्रीमिंग सर्विस (Disney Plus streaming service) एक नियम लाने जा रही है। जिसके बाद आप किसी को भी अपना पासवर्ड नहीं दे पाएंगे मतलब एक बार में एक ही जगह Disney+ पर कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकेंगे। शेयरिंग पर रोक लगाने का Disney का यह निर्णय नेटफ्लिक्स के बाद आया है। इस नए नियम के आने से यूजर्स अपने घर के बाहर किसी के भी साथ अपना डिज्नी पासवर्ड शेयर नहीं कर सकेंगे।
फिलहाल कंपनी ने ये नियम कुछ ही देशों में लागू किया है। लेकिन Iger ने कंफर्म किया है कि सितंबर तक यह पूरी तरह से रोलआउट कर दिया जाएगा। बता दें कि Iger से पहले फरवरी में कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ह्यू जॉनस्टन ने भी पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने के संकेत दिए थे।
जॉनस्टन ने कहा था कि जो यूजर्स अपने घर के बाहर किसी अन्य यूजर को अपने अकाउंट का एक्सेस देना चाहेंगे तो उन्हें एडिशनल फीस देनी पड़ेगी। हालांकि उन्होंने अमाउंट का खुलासा नहीं किया था।
यह भी पढे़ं:-Apple iPhone SE 4: लॉन्च से पहले लीक हुई अपकमिंग iPhone SE 4 के फीचर्स और स्पेसिफ्केशन