Disney+ Hotstar Big News: HBO के रिच कंटेंट के फैन के लिए बड़ी खबर ! भारत में नहीं होगा अब स्ट्रूीम

अगर आप भी HBO के रिच और इंग्लिश कंटेंट देखने के शौकीन है तो यह खबर आपके काम की है अब 1 अप्रैल से भारतीय फैन Disney+ Hotstar पर एचबीओ का कंटेंट नहीं देख पाएंगे।

Disney+ Hotstar Big News:  HBO के रिच कंटेंट के फैन के लिए बड़ी खबर ! भारत में नहीं होगा अब स्ट्रूीम

Disney+ Hotstar Big News: जहां पर Disney+ Hotstar पर यूजर्स मूवी के साथ कई बड़े शोज देखते है वहीं पर अगर आप भी HBO के रिच और इंग्लिश कंटेंट देखने के शौकीन है तो यह खबर आपके काम की है अब 1 अप्रैल से भारतीय फैन Disney+ Hotstar पर एचबीओ का कंटेंट नहीं देख पाएंगे। जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है।

नहीं होगा स्ट्रीम तो लगेगा बड़ा झटका

आपको बताते चलें कि, मार्च के अंत के बाद से दर्शक Disney+ Hotstar पर एचबीओ का कंटेट भारत में स्ट्रीम नहीं होगा जिससे भारत को बड़ा झटका लगने वाला  है। माना जा रहा है कि, Disney+ Hotstar से आईपीएल और F1 की स्ट्रीमिंग के राइट्स भी ले लिए गए थे। जिससे अब स्ट्रीमिंग नहीं होगी। बता दें कि डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने कंपनी लागत में कटौती करने को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद ये खबरें सामने आई थीं.

जानिए कब से हुई शुरूआत

आपको बताते चले कि, साल 2016 से एचबीओ के कंटेंट की स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के प्लेटफॉर्म पर की जा रही है। यहां पर डिज्नी स्टार ने दिसंबर 2015 में HBO के साथ एक समझौता किया था, इस समझौते के तहत ही भारतीय दर्शकों के लिए एचबीओ का कंटेंट Disney+ Hotstar के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुआ था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article