हाइलाइट्स
-
महादेव सट्टा ऐप मामले में बड़ा खुलासा
-
बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव ने किया खुलासा
-
20 से अधिक पैनल आपरेट करता था अर्जुन यादव
Mahadev Satta App Case: महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW की रिमांड पर बर्खास्त पुलिस आरक्षक अर्जुन यादव ने बड़ा खुलासा किया है. अर्जुन यादव ने पूछताछ में बताया है कि वह महादेव ऐप के पैनल को ऑपरेट करता था. बर्खास्त पुलिस आरक्षक ने खुद इस बात को स्वीकार किया है. उसने बताया कि वह 20 से अधिक पैनल संचालन करता था.
जिसमें से वर्तमान में 4 पैनल श्रीलंका व 1 पैनल कोलकाता में संचालन किया करता था. आरोपी से मिली जानकारी के बाद रायपुर पुलिस की टीम कोलकाता में कार्रवाई कर रही है. कोलकाता के कई ठिकानों पर दबिश की खबर है.
बैंक खातों से 3 करोड़ रुपये की राशि कराया गया फ्रीज
अर्जुन यादव के मोबाइल की जांच के बाद महादेव ऐप से जुड़े बहुत से वाट्सएप (Whatsapp) ग्रुप भी मिले हैं. जिसमें कुछ RTGS और कुछ ग्रुप फेक अकाउंट से संबंधित पाया गया है. EOW की टीम ने जानकारी के आधार पर 200 से अधिक बैंक अकाउंट को आइडेंटिफाई कर 3 करोड़ रुपये की राशि को बैंक खातों में फ्रीज करवाया है. इसके साथ ही आरोपी से महादेव सट्टा एप के पैसे से खरीदी एक गाड़ी को भी जब्त किया गया है.
अर्जुन यादव को पचमढ़ी से किया गया था गिरफ्तार
शुक्रवार को EOW की टीम ने महादेव सट्टा ऐप मामले (Mahadev Satta App Case) में बर्खास्त आरक्षक अर्जुन यादव को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने सुनवाई के बाद अर्जुन को 14 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि निलंबित कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह यादव लंबे समय से फरार चल रहा था. EOW की टीम ने छापेमार कार्रवाई करके उसे मध्य प्रदेश के पचमढ़ी से गिरफ्तार किया था. अर्जुन महादेव सट्टा ऐप मामले में रायपुर जेल में बंद निलंबित आरक्षक भीम यादव का भाई है.
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में अब वित्त विभाग की अनुमति के बिना नहीं हो सकेंगी सीधी भर्ती, इन नियुक्तियों पर आदेश लागू नहीं