भोपाल गैंगरेप मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी राजेश तिवारी और आलोक मालवीय बर्खास्त

भोपाल: राजधानी में हुए गैंगरेप (Bhopal gang rape) मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। गैंगरेप के दोनों आरोपी राजेश तिवारी और आलोक मालवीय को रेलवे से बर्खास्त कर दिया गया है। भारतीय रेल सेवा के विभिन्न आचरण नियमों की अवहेलना करने पर विभाग ने यह कार्रवाई की है।
जांच के बाद किया बर्खास्त
विभागीय जांच के बाद रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। दरअसल बीते रविवार को एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। जिसमें रेवले अफसर राजेश तिवारी और आलोक मालवीय आरोपी बनाए गए थे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद डीआरएम ने भी जांच के आदेश दिए थे।
इसे भी पढ़ें- भोपाल स्टेशन के VIP गेस्ट रूम में गैंगरेप, 2 अधिकारी निलंबित, DRM ने दिए ये आदेश
आपको बता दें, युवती ने नौकरी की तलाश में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी। जिसके बाद उसकी पहचान रेलवे अफसर राजेश तिवारी से हुई। राजेश ने उसे नौकरी दिलाने के लिए उसे महोबा से भोपाल बुलाया था। आरोपी की बातों में आकर युवती बीते रविवार को भोपाल पहुंची थी। यहां गैंगरेप का आरोपी राजेश तिवारी ने अपने साथी के साथ मिलकर युवती से रेलवे के वीआईपी रेस्ट रुम में सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।