Disha Salian death : महाराष्ट्र महिला आयोग ने नारायण राणे पर कार्रवाई की मांग की

Disha Salian death : महाराष्ट्र महिला आयोग ने नारायण राणे पर कार्रवाई की मांग की Disha Salian death: Maharashtra Women's Commission demands action against Narayan Rane

Disha Salian death : महाराष्ट्र महिला आयोग ने नारायण राणे पर कार्रवाई की मांग की

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) ने रविवार को कहा कि उसने पुलिस से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रबंधक रहीं दिशा सालियान की मौत के बारे में भ्रामक सूचना फैला रहे सोशल मीडिया आकउंट को बंद करने और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नीतेश राणे के खिलाफ इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता नारायण राणे ने जून 2020 में सालियान की मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया था। एमएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष रूपाली चकणकर ने रविवार को कई ट्वीट कर कहा कि मालवणी पुलिस (मुंबई में) ने आयोग को बताया है कि सालियान के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि न तो उनके साथ दुष्कर्म हुआ था और न ही वह गर्भवती थीं।

जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है

सालियान के माता-पिता ने आयोग से बेटी की मौत के बाद उसके चरित्र के हो रहे कथित हनन को लेकर शिकायत की थी। चकणकर ने कहा कि उन्होंने (मृतका के माता-पिता) सोशल मीडिया पर उनकी बेटी को लेकर ‘‘ गलत सूचना’’प्रसारित करने को लेकर नारायण राणे, नीतेश राणे और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अधिकारी ने दावा किया कि ‘‘राणे ने दिशा के चरित्र को धूमिल किया’’ और गलत दावा किया कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है।

छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी

चकणकर ने बताया कि आयोग ने मालवणी पुलिस थाने से मामले पर रिपोर्ट तलब की और साथ ही नारायण राणे, विधायक नीतेश राणे और भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकात पाटिल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि आयोग ने पुलिस से उन सोशल मीडिया खातों को भी बंद करने को कहा है जिनके जरिये सालियान के खिलाफ गलत सूचना प्रसारित की जा रही है। गौरतलब है कि सालियान ने सुशांत सिंह राजपूत द्वारा बांद्रा उपनगर स्थित अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाने के छह दिन पहले आठ जून 2020 को मलाड की एक बहुमंजिला इमारत से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article