Disha salian case: चश्मदीद का दावा, दिशा के साथ 4 लोगों ने किया था रेप, CBI को गवाही देने को तैयार -

Disha salian case: चश्मदीद का दावा, दिशा के साथ 4 लोगों ने किया था रेप, CBI को गवाही देने को तैयार

Image source: prabhatkhabar.com

मुंबई: बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस ( Sushant singh rajput case) और दिशा सालियान केस ( Disha salian ) की CBI जांच की जा रही है। लेकिन अब तक दोनों के केस में कोई अहस सबूत या फिर खुलासा नहीं किया गया है। बल्कि इस केस की गुत्थी उलझती ही जा रही है। वहीं अब दिशा सालियान के मौत से जुड़े कुछ खुलासे सामने आए हैं। जिसमें मौत के चश्मदीद ने एक निजी न्यूज चैनल में बताया कि दिशा के साथ पार्टी में रेप ( Rape ) हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स में चश्मदीत के हवाले से दावा किया जा रहा है कि दिशा सालियान का पार्टी वाली रात चार लोगों ने रेप किया था। चश्मदीद का कहना है कि वह उस रात पार्टी में मौजूद था और दिशा के साथ पार्टी में उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहन रॉय समेत 6 दूसरे लोग भी मौजूद थे। खबरों के मुताबिक दिशा की मौत 8 जून को 14वीं मंजिल से गिरने के बाद हुई थी।

चश्मदीद ने बताया कि पार्टी में म्यूजिक काफी तेज था, इस वजह से दिशा सालियान की चीख पुकार दब गई थी। वह मंत्री के गार्ड को देखकर पहचान सकता है। उसने बताया कि इस पार्टी में एक बड़े फिल्म स्टार का बेटा भी था। इतना ही नहीं चश्मदीद ने बताया कि रेप में आरोपियों में सभी रसूख वाले हैं। चार में से एक मंत्री का सिक्योरिटी गार्ड भी था।

चश्मदीद ने कहा, वो मंजर देख कर वो काफी रोया था। बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में उसे रोता हुआ भी देखा जाता सकता है। उसने बताया कि वो मंजर याद कर मैं आज भी रोता हूं। वो रात बहुत गंदी थी। उस रात को मैं भूल नहीं सकता।

रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा का फोन 17 जून तक एक्टिव रहा। इससे कई इंटरनेट कॉल भी किए गए थे। हालांकि, मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच में दोनों की मौत को आत्महत्या करार दिया था। लेकिन सुशांत और दिशा को लेकर कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिससे मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password