Jagdalpur CG News: कोलावल बालिका आश्रम में फैली अज्ञात बीमारी, एक की मौत; 10 बच्‍ची अस्‍पताल में भर्ती

Jagdalpur CG News: कोलावल बालिका आश्रम में फैली अज्ञात बीमारी, एक की मौत; 10 बच्‍ची जगदलपुर के अस्‍पताल में भर्ती

Jagdalpur CG News

Jagdalpur CG News

Jagdalpur CG News: छत्‍तीसगढ़ जगदलपुर के कोलावल बालिका आश्रम में अज्ञात बीमारी फैल गई है। इस बीमारी से 10 साल की बच्‍ची की मौत हो गई। वहीं 10 बच्चियां अस्‍पताल में भर्ती है। इसकी सूचना के बाद विभाग के अधिकारी भी कोलावल बालिका आश्रम वाले पाथरी गांव पहुंचे।

जानकारी मिली है कि कोलावल बालिका आश्रम (Jagdalpur CG News) में दस साल की बच्‍ची बीमार हो गई थी। जिसका इलाज आयुष केंद्र में चल रहा था, जिसकी मौत हो गई। वहीं 10 बच्चियां बीमार हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इन सभी का मलेरिया, डेंगू का टेस्‍ट कराया, लेकिन इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब विभाग के अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर है। डॉक्‍टर इस अज्ञात बीमारी का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

अचानक से फैली बीमारी

बता दें कि बस्तर (Bastar News) जिले के बकावंड ब्‍लॉक के कोलावल गांव में बालिका आश्रम (Jagdalpur CG News) है। जहां दो दिन पहले अचानक बीमारी फैल गई। इससे बच्‍चे बीमार हो गए। इस बीमारी से एक बच्‍ची की मौत हो गई, वहीं दस बच्‍चे बीमार हैं। सभी का इलाज आयुष केंद्र में चल रहा है।

सामान्‍य बीमारी समझी, बच्‍ची ने तोड़ा दम

आश्रम (Jagdalpur CG News) में इस बीमारी को सामान्‍य समझा गया। इस पर आयुष केंद्र से इलाज कराकर बच्चियों को वापस लाया गया। इसके बाद रविवार को एक बच्‍ची की ज्यादा तबीयत खराब हो गई, जिसे सीएचसी लाया गया। इससे पहले ही एक बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद आश्रम में अफरा-तफरी मच गई।

जगदलपुर अस्‍पताल में चल रहा इलाज

एक बच्‍ची की मौत के बाद आश्रम का स्‍टाफ घबरा गया और सभी बीमार बच्चियों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बकावंड ले जाया गया, जहां से उन्हें 108 की मदद से जगदलपुर (Jagdalpur CG News) अस्पताल रेफर किया गया। जहां सभी का इलाज जारी है।

तेज बुखार और सिर दर्द की समस्या

एसी ट्राइबल गणेश सोरी ने जानकारी दी कि बालिका आश्रम (Jagdalpur CG News) में बच्चियों में दो दिन पहले से तेज बुखार और सिर में दर्द होने की शिकायत सामने आई है। आश्रम अधीक्षिका ने सभी बच्चियों को गांव के ही आयुष केंद्र में डॉक्टर दास से इलाज कराया। बच्‍चों को सामान्‍य बीमारी समझकर दवा दी और वापस भेज दिया। रविवार की शाम फिर से अचानक आठ से 10 बच्चियां बीमार हो गईं। एक बच्‍ची का इस दौरान निधन हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सितंबर में फिर से रिलीज हो रहीं शाहरुख, ऐश्वर्या से लेकर माधुरी दीक्षित की फिल्में, जानें इन 4 बड़ी फिल्मों के नाम!

रिपोर्ट आई नॉरमल, अन्‍य जांच बाकी

एसी ने जानकारी दी कि सूचना मिलने के बाद अधिकारियों की टीम गांव पहुंची थी, जहां सभी बीमार बच्चों का मलेरिया, डेंगू का टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा अब अन्‍य टेस्‍ट भी कराए जाएंगे।

सभी बीमार बच्चियों का इलाज जगदलपुर (Jagdalpur CG News) के अस्‍पताल में किया जा रहा है। वहीं आश्रम अधीक्षिका दुलारी ने जानकारी दी कि आश्रम में कक्षा एक से 5वीं तक के करीब 50 बच्चे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।

जो बच्‍चे बीमार हैं, उनमें मनीषा कश्यप 6 साल, संगीता 9 साल, संतोषी कश्यप 10 साल, फलिता 8 साल, दीपिका 8 वर्ष, संध्या बघेल 7 साल, अनिता कश्यप 8 वर्ष, हेमवति कश्यप 10 वर्ष, ललिता नेताम 8 वर्ष, मनमती नेताम 8 साल अस्‍पताल में भर्ती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: CG में आज तीजा पोरा पर्व पर महिलाओं को मिलेगी सौगात, Mahtari Vandan Yojana की सातवी किस्त होगी जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article