हाइलाइट्स
-
21 जुलाई को रिटायर हो रहे डीजीपी
-
नए डीजीपी की अगले माह नियुक्ति
-
2 नाम की सबसे ज्यादा हो रही चर्चा
New DGP in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को जल्द ही नया पुलिस कप्तान मिलने वाला है। इसको लेकर पुलिस विभाग और सरकार में नए डीजीपी कौन को लेकर चर्चाएं होने लगी है।
वहीं बीजेपी सरकार के करीबी अधिकारी कौन है, कौन-कौन से आईपीएस अधिकारी इस रेस में शामिल है। इसकी चर्चा भी होने लगी है।
यह चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि वर्तमान डीजीपी का अगले महीने रिटायरमेंट है। इसके चलते जुलाई के अंतिम सप्ताह तक नया डीजीपी छत्तीसगढ़ को मिल जाएगा।
बता दें कि दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ (New DGP in Chhattisgarh) में बीजेपी सरकार बनी और भूपेश बघेल की सरकार चली गई।
इसके बाद प्रदेश में ट्रांसफर का दौर तेजी से जारी रहा और सरकार ने अपने हिसाब से कसावट शुरू कर दी थी। इस दौरान कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था।
पुलिस महकमे में भी हुआ था फेरबदल
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) सरकार की विदाई के बाद बीजेपी की नई सरकार बनी। विष्णुदेव साय सरकार के गठन के बाद प्रदेश के पुलिस और प्रशासनिक महकमे में कई बड़े फेरबदल देखने को मिले।
साय सरकार ने प्रदेश के आधे से अधिक जिलों के एसपी और कलेक्टर्स (cg sp) के ट्रांसफर कर दिए। इस प्रशासनिक सर्जरी में संभागो के अधिकारी, कमिश्नर और आईजी लेवल के अधिकारी भी प्रभावित हुए थे।
21 जुलाई को रिटायरमेंट होंगे डीजीपी
बता दें कि अगले महीने 21 जुलाई को वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (DGP ashok juneja) रिटायर हो जाएंगे। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा 11 नवंबर 2021 को डीजीपी बनाए गए थे।
पिछली कांग्रेस सरकार ने उनका कार्यकाल दो साल आगे बढ़ाया था। इसी के साथ छत्तीसगढ़ को नया डीजीपी (New DGP in Chhattisgarh) मिलने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Crime News: चोरी करने घर में घुसे चोर ने पति-पत्नी का बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 लाख!
ये अधिकारी इस रेस में शामिल
सूत्रों से जानकारी मिली है कि नए डीजीपी (New DGP in Chhattisgarh) की पदस्थापना को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चा है।
इन्ही चर्चाओं के बीच 1992 बैच के एडीजी अरुण देव गौतम, एसआरपी कल्लूरी (SRP Kalluri ) डीजीपी की रेस में सबसे आगे हैं। अरुण देव गौतम सितंबर 2027 में रिटायर हो रहे हैं।
वहीं 1994 बैच के एसआरपी कल्लूरी वर्ष 2031 में सेवानिवृत्त होंगे। एसआरपी कल्लूरी पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के दौरान बस्तर में तैनात किए गए थे, लेकिन भूपेश सरकार ने उन्हें लूप लाइन में डाल दिया था।
इसके चलते उन्हें बीजेपी सरकार में सम्मानजनक ओहदा दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।