Congress में जिला अध्यक्ष के नामों को लेकर मंथन, Kamalnath से Jitu Patwari-Umang Singhar की मुलाकात!
मध्यप्रदेश में इन दिनों कांग्रेस के ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर मंथन हो रहा है… मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की… इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे… प्रदेश कांग्रेस के इन नेताओं के बीच लंबी बैठक हुई… अंदरखानों की मानें तो बैठक में प्रदेश के सभी 80 संगठनात्मक जिला और 800 संगठनात्मक ब्लॉक के अध्यक्ष का चयन करने को लेकर लंबी बात हुई…. दरअसल पार्टी ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 45 साल और जिलाध्यक्ष 60 के लिए 60 साल तक की उम्र का क्राइटेरिया तय किया है.. इसे लेकर हाल ही में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने भी भोपाल में बैठक की थी.. इसके लिए पटवारी और सिंघार भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों का दौरा कर चुके हैं… अब एक पैनल तैयार किया जा रहा है… जिसके बाद बड़े नेताओं से सहमति ली जाएगी और नाम घोषित किए जाएंगे.. खबरों की मानें तो कांग्रेस, मार्च महीने में सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के गठन का काम पूरा कर लेगी… इसके बाद एक साथ सभी जिलों के अध्यक्षों का ऐलान किया जाएगा..