रेहटी। मध्य प्रदेश की राजधानी के पास सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर के स्ट्रांग रूम में रखीं रुपयों बोरियों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी के दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही नोटों से भरी दो बोरियां भी बरामद कर लीं हैं। चोरी के इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। बता दें कि प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मंदिर में नोटों की की चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एसडीओपी शशांक गुर्जर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई थी, जिसकी सर्चिंग में मुखबिर द्वारा मिली सूचना का आधार पर अनिल पिता मदनलाल खरे निवासी होशंगाबाद, शुभम कटारिया पिता मोहन कटारिया निवासी होशंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर नोटों से भरी बोरियों के साथ ही घटना में प्रयुक्त लोहे की टामी और लोहे काटने की आरी जब्त की गई है। आरोपियों की निशानदेही पर जंगल में लगातार सर्चिंग की गई, जिमें भैरू घाटी के पास से नोटों की दो बोरी पुलिस ने बरामद की हैं। चोरी की इस घटना का पर्दाफाश होने से क्षेत्र में प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली है। चोरी का खुलासा होने पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी की टीम को बधाई दी है।
पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया था
बता दें कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 4 बजे सलकनपुर देवी धाम के स्ट्रांग रूम से चोरों ने रुपयों से भरीं दो बोरियां चुरा ली थीं। जिसके बाद सीहोर आईजी, एसपी और कलेक्टर के साथ ही पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया था। चोरों की धरपकड़ के लिए रेहटी व बुदनी पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी। वहीं चोरी के मामले में यहां ड्यूटी पर तैनात ना रहने वाले पुलिसकर्मियों एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया था। मंदिर परिसर में इन सभी की ड्यूटी लगी थी, लेकिन इनमें से कोई भी चोरी वाली घटना की रात मौजूद नहीं था।