कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक मॉटिवेशनल वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा-“जब मैं हारा तो निराशा मुझमें थी, जब अध्यक्ष बना तो पार्टी में निराशा थी।” पटवारी ने यह भी माना कि लंबे समय से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में गहरी निराशा रही है, लेकिन अब सभी मिलकर कल्पनाओं को साकार करने की दिशा में दौड़ रहे हैं। इस वीडियो को वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तनखा ने शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से चर्चा में आ गया। वहीं, बीजेपी ने इस पर तंज कसा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि “जीतू पटवारी चुनाव हारने के बाद निराश थे, अब सबको निराश कर रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान कमलनाथ को नीचा दिखाने की कोशिश है। पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि “कांग्रेस की असली समस्या राहुल गांधी हैं। इंजन में खराबी हो तो डिब्बे बदलने से फायदा नहीं होता।” उन्होंने पार्टी की तुलना ऐसे रसोइए से की, जिसकी रोटी बार-बार जल रही है।