Maharashtra news: शादी नहीं होने से था परेशान, की आत्महत्या

Maharashtra news: शादी नहीं होने से था परेशान, की आत्महत्या disappointed-in-not-getting-married-a-man-commits-suicide

Maharashtra news: शादी नहीं होने से था परेशान, की आत्महत्या

बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के एक गांव में शादी नहीं हो पाने से निराश 27 साल के एक शख्स ने कथित रूप से आत्मदाह कर लिया।

यहां की घटना

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार को खामगांव तालुका की पलशीखुर्ध गांव की है। उन्होंने बताया कि महेंद्र बेलसारे ने देर रात गांव में स्थित अपने खेत में खुद को आग लगा ली।अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के रिश्तेदारों ने दावा किया है कि वह शादी नहीं हो पाने की वजह से परेशान था। उन्होंने बताया कि खामगांव ग्रामीण थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article