कलेक्टर के सामने दिव्यांग ने की खुदकुशी की कोशिश: जनसुनवाई में लिया ऐसा फैसला, सरपंच-सचिव पर लगाया प्रताड़ना के आरोप

MP Harda News: मध्‍य प्रदेश के हरदा जिले के ग्राम धुरगाड़ा में मंगलवार को दिव्‍यांग राजेश सिंह राजपूत ने जिला कलेक्टर के सामने अपना शिकायत

MP Harda News

MP Harda News

MP Harda News: मध्‍य प्रदेश के हरदा जिले के ग्राम धुरगाड़ा में मंगलवार को दिव्‍यांग राजेश सिंह राजपूत ने जिला कलेक्टर के सामने अपना शिकायत आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा, "साहब, अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।"

राजेश सिंह ने पहले भी जनसुनवाई में अपनी समस्या (Disabled person tried to commit suicide) रखी थी, लेकिन कोई कार्यवाही न होने के कारण इस बार वह अपना धैर्य खो बैठा। उसने सरपंच, सचिव और तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1848676599522373731

राजेश ने किया आत्‍महत्‍या का प्रयास

आपको बता दें कि जब दिव्यांग व्यक्ति ने कलेक्टर के सामने आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद गार्ड ओर लोगो ने उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। कलेक्टर ने उसे समझाया और तसल्‍ली दी। कलेक्‍टर ने जनपद CEO को गांव पहुँचकर समस्या का समाधान करने को कहा

पीड़ित ने दी जानकारी

पीड़ित राजेश सिंह राजपूत ने अपनी शिकायत में कहा, "मैं दिव्यांग हूं। मेरे घर के सामने का अतिक्रमण ग्राम पंचायत ने मेरी अनुपस्थिति में तोड़ दिया और मुझे इसकी कोई सूचना नहीं दी गई। जबकि गांव में कई बड़े लोगों के अतिक्रमण अभी भी हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई (Disabled person tried to commit suicide) नहीं की गई।"

कलेक्टर आदित्य सिंह ने राजेश की बात गंभीरता से सुनी और तुरंत कार्रवाई के लिए अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया। साथ ही कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे इस मामले को प्राथमिकता से लेते हुए पीड़ित की समस्या का शीघ्र समाधान करें।

यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: रानी कमलापति से पटना का आसान होगा सफर, इस दिन से चलेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन

व्‍यक्ति को हो रही परेशानी

दिव्यांग व्‍यक्ति राकेश पिता सूरज सिंह के घर के पास बने रेम्प को सरपंच ओर सचिव ने अतिक्रमण बताते हुए तोड़ दिया था। इसके बाद से ही राकेश को अपनी ट्रायसिकल वाहन (Harda News big news) रखने में समस्या होती है जिसे लेकर राकेश लगातार 6 बार जनसुनवाई में सरपंच सचिव की शिकायत कर चुका है लेकिन उसकी समस्या का समाधान नही होने से नाराज राकेश आज फिर जनसुनवाई में पहुँचा।

अपनी शिकायत बताते हुए भड़क गया कि सरपंच सचिव भ्र्ष्टाचार कर रहे है आपके अधीनस्थ अधिकारी मेरी शिकायत का समाधान नही कर रहे हैं। अब मैं परेशान हो चुका हूं... मुझे आत्महत्या करने दीजिए, जिससे में ही समाप्त हो जाऊं समस्या तो समाप्त होगी ही नहीं। हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने पीड़ित राकेश को (Harda News big news) समझाया और हरदा जनपद CEO को निर्देशित किया कि आप आज ही धुरगाड़ा गाँव जाए और राकेश की समस्या का समाधान करें

सरपंच-सचिव निकाल रहे दुश‍मनी

राकेश का कहना है कि आज तो मुझे आपने आत्महत्या करने से रोक लिया है, लेकिन आज अगर मेरी समस्या का समाधान नही किया तो मैं घर जाकर भी आत्महत्या कर सकता हुं। इसकी जिम्मेदारी सरपंच सचिव और प्रशासन की होगी, क्योकि मैं सरपंच सचिव की प्रताड़ना (Disabled person tried to commit suicide) से बहुत परेशान हो चुका हूं।

पूरे गांव में अतिक्रमण है, लेकिन मेरे ही घर पर बुलडोजर क्यों चलाया गया मैं गांव की भलाई और विकास के लिए ग्रामपंचायत भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलता हूं तो सरपंच ओर सचिव मुझसे व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Mohan Cabinet की बैठक में हुए इस फैसले से खुश हो जाएंगे MP के युवा, भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article