MP Govt Medical College: एमपी मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, प्रदेश में बनाए जाएंगे 10 नए कॉलेज; टेंडर किया जारी

MP Govt Medical College: चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में जल्द ही नए 10 मेडिकल कॉलेजों को बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने टेंडर जारी कर दिया है।

MP Govt Medical College: एमपी मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, प्रदेश में बनाए जाएंगे 10 नए कॉलेज; टेंडर किया जारी

MP Govt Medical College: मध्यप्रदेश में मेडिकल में अपना करियर बनाने का सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब इन स्टूडेंट्स को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए किसी दूसरे राज्य का रुख नहीं करना पड़ेगा बल्कि अब उनको यह सब सुविधाएं प्रदेश में ही मिल जाएगी।

दरअसल मध्यप्रदेश में जल्द ही 10 और नए मेडिकल कॉलेज बनाने का काम शुरू किया जाएगा। साथ ही यह कॉलेज पीपीपी मॉल के तहत बनाए जाएंगे। इन कॉलेजों के बनने के बाद मध्यप्रदेश के छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए कहीं और नहीं जाना होगा।

यहां खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

प्रदेश में मेडिकल स्टूडेंट्स को मेडिकल फील्ड में बेहतर पढ़ाई देने के लिए चिकित्सा विभाग ने मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर इन मेडिकल कॉलेजों को बनाने की कुल लागत करीब 2 हजार 600 करोड़ रुपए के पास आएगी। इन राशि में 10 मेडिकल कॉलेज को बनाया जाएगा। ये 10 मेडिकल कॉलेज प्रदेश के कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, सीधी, खरगोन, पन्ना, बैतुल, भिंड और मुरैना जिले में शामिल है। इन जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी जाएगी।

प्रदेश में संचालित होते हैं अभी 15 मेडिकल कॉलेज

वर्तमान में मध्यप्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज को संचालित किया जाता है। इन सभी 15 मेडकल कॉलेज की मिलाकर MBBS की 2400 सीटें हैं। इसके अंतर्गत भोपाल में AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) और गांधी मेडिकल कॉलेज, सागर, ग्वालियर, दतियास खंडवा, रतलाम, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, इंदौर, जबलपुर, सतना और रीवा में ये मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। वहीं, मध्यप्रदेश में 10 नए कॉलेज बनने के बाद इसकी संख्या बढ़कर बाद में 25 पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP CM Cabinet Meeting: मोहन सरकार का जनता को तोहफा, 1 साल में होगी 10 हजार पदों पर भर्ती; इनको मिलेगी महंगाई से राहत

ये भी पढ़ें- MP Tiger News: भोपाल के वन विहार लाए गए बाघ शावक; दोनों की हालत गंभीर, डॉक्टर्स बोले- खाना खाया तो बच जाएंगे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article