हाइलाइट्स
-
बस्तर वासियों के लिए मिलेगी सुविधा
-
जगदलपुर से मिलेगी कॉमर्शियल फ्लाइट
-
इंडियो शुरु करेगा विमानों का संचालन
जगदलपुर।Jagdalpur Airport: 1942 में बनकर तैयार हुए जगदलपुर एयरपोर्ट से अब जल्द ही इंडिगो भी कॉमर्शियल यात्री विमान सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। बस्तर के लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
लोगों को मिलेगी सुविधा
31 मार्च से जगदलपुर-हैदराबाद-रायपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है। फिलहाल इंडिगो एयरलाइन इसी रुट पर सेवाएं दे रहा है। निजी विमानन कंपनी के आने से लोगों को सुविधा मिलेगी और कॉंम्पटीशन बढ़ने से बेहतर सेवा की दिशा में पहल होगी।
Advertisements
1988 में पहली बार शुरु हुई थी विमानसेवा
बता दें कि बस्तर में 20 अक्टूबर 1988 में पहली बार विमानसेवा शुरु हुई थी। वायुदूत सेवा के नाम से जगदलपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा की शुरुआत हुई थी, जो अधिक दिनों तक नहीं चल पाई। 30 साल के बाद 16 जून 2018 को एक बार फिर बस्तर से विमानसेवा प्रारंभ हुई थी।