हाइलाइट्स
-
इंदौर से वाराणसी की सीधी फ्लाइट होगी शुरु
-
इंदौर से चंडीगढ़ की सीधी फ्लाइट भी होगी शुरु
-
DGCA ने जारी किया समर शेड्यूल
इंदौर। MP News: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने उड़ानों का प्रस्तावित समर शेड्यूल जारी किया है। इसमें इंदौर के खाते में वाराणसी और चंडीगढ़ की सीधी उड़ान मिली है। हाल ही में जारी प्रस्तावित शेड्यूल में इंदौर से इंडिगो एयरलाइंस ने वाराणसी की सीधी उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव दिया।
वहीं राजकोट, बेलगावी, किशनगढ़, प्रयागराज और गोंदिया की फ्लाइट शेड्यूल नहीं मिलने के कारण बंद की गई हैं। शेड्यूल 31 मार्च से लागू होकर 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।
इंदौर से वाराणसी फ्लाइट का शेड्यूल
नई फ्लाइट का शेड्यूल में इंडिगो इंदौर से वाराणसी रूट पर सेवा देगी। फ्लाइट नंबर 6E7536 से एटीआर विमान का रोज संचालन होगा। हफ्ते में 6 दिन फ्लाइट सुबह 8.25 बजे इंदौर से उड़ान भरेगी। वहीं बुधवार को यह फ्लाइट सुबह 11.55 बजे उड़ान भरेगी।
इंदौर से चंडीगढ़ फ्लाइट का शेड्यूल
इसके अलावा इंडिगो इंदौर से चंडीगढ़ रूट पर सेवा देगी। फ्लाइट नंबर 6E959 से एटीआर विमान का हफ्ते में तीन दिन संचालन होगा। हफ्ते में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार यह फ्लाइट सुबह 10 बजे इंदौर से उड़ान भरेगी।