Dipika Kakar Viral Photo With Baby: क्या आ गया सिमर का नन्हा बेबी ? सोशल मीडिया पर जमकर वायरल तस्वीर

ससुराल सिमर का फेम सिमर यानि दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबर पहले सामने आई थी वहीं पर उनके नन्हे बेबी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है क्या ये सच है।

Dipika Kakar Viral Photo With Baby: क्या आ गया सिमर का नन्हा बेबी ? सोशल मीडिया पर जमकर वायरल तस्वीर

Dipika Kakar Viral Photo With Baby: सोशल मीडिया पर कई खबरें और तस्वीरें वायरल होती रहती है जहां पर ससुराल सिमर का फेम सिमर यानि दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबर पहले सामने आई थी वहीं पर उनके नन्हे बेबी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है क्या ये सच है। इसे लेकर ही जानिए क्या है बात।

सोशल मीडिया पर नजर आई तस्वीर

आपको बताते चले कि, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में दीपिका कक्कड़ को रेड आउटफिट में बेबी के साथ फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता है, जिसमें बेबी के फेस को रेड हार्ट इमोजी से ढक दिया गया है, वहीं एक तस्वीर में दीपिका ब्लू आउटफिट में बच्चे को गोद में ली हुई हैं और इसमें भी बेबी का चेहरा रेड इमोजी से ढका है. जैसे इंटरनेट पर तस्वीर वायरल हुई, लोगों ने दीपिका को बधाई देना शुरू कर दिया है। वहीं पर इस अफवाह का खुलासा जब हुआ तो फैंस भी शॉक रह गए कि, ये फोटोशॉप्ड है। जिसे एडिट किया गया है।

publive-image

2018 में को-स्टार संग की थी शादी

आपको बताते चले कि, दीपिका ने 2018 में को-स्टार शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से शादी की थी. अब 5 साल बाद कपल पैरेंट्स बनने वाला है और दोनों अपनी हर खुशी फैंस के साथ शेयर करते हैं। यहां पर माना जा रहा है कि, दीपिका अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं और जुलाई में बेबी को जन्म दे सकती हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article