MP News: जिन गोल पत्थरों को बरसों से कुल देवता मानकर की पूजा, वो डायनासोर के अंडे निकले!

धार। जिले की कुक्षी तहसील के ग्राम पाडलिया में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

MP News: जिन गोल पत्थरों को बरसों से कुल देवता मानकर की पूजा, वो डायनासोर के अंडे निकले!

धार। जिले की कुक्षी तहसील के ग्राम पाडलिया में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां के पाडलिया गांव में लोग जिन पत्थरों को कुल देवता समझकर लोग पूजते आ रहे थे। वो असल में डायनासोर के अंडे निकले।

सालों से ग्रामीण कर रहे थे पूजा

गांववाले इन गोल पत्थरों को भैरव देवता मानकर बरसों से इनकी पूजा करते रहे। अंडों की पहचान होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और आगे की जांच की जा रही है। पहले भी इस जगह से डायनासोर के 256 अंडे मिल चुके हैं।

जिनका आकार लगभग 15 से 17 सेंटीमीटर के बीच है। बरसों से यहां वैज्ञानिक जांच पड़ताल में लगे हुए हैं। ये इलाका ही डायनासोर के अंडे मिलने के लिए जाना जाता है।

संबंधित खबर: Dinosaur Eggs: एमपी में मिले डायनासोर के 256 अंडों के जीवाश्म, अनुसंधान संस्थान ने दी सूचना

भैरव देवता मानते थे लोग

इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा होने के गांव के ही एक शख्स जिनका नाम वेस्ता मंडलोई है उन्होंने बताया कि इन गोलाकार पत्थर जैसी वस्तु को काकर यानी खेत का भैरव देवता के रूप में पूजा करते हैं।  उनके घरो में यह परंपरा पूर्वजों के दौर से चली आ रही है। जिसका सभी ग्रामीण अपने अपने क्षेत्र में पालन करते रहे हैं।

लोगों का ऐसा मानना है की कुल देवता उनकी खेती और मवेशियों के साथ उनकी भी रक्षा करते हैं और हर विपरीत विपत्ति से उन्हें बचाते हैं।

अब तक 256 अंडे मिल चुके

आपको बता दें की पाडलिया सहित कुक्षी तहसील का यह क्षेत्र डायनासोर के अंडों के लिए जाना जाता है और पूर्व में भी यहां से डायनासोर के 256 अंडे मिल चुके हैं। जिनका आकार लगभग 15 से 17 सेंटीमीटर का बताया जाता है, जिसको लेकर वर्षों से यहां पर वैज्ञानिक जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।

प्रशासन की लापरवाही

वहीं इस क्षेत्र में इस तरह की गोल आकृति जिसे डायनासोर के अंडे के रूप में माना जा रहा है यहां वहा बिखरी पड़ी ग्रामीणों को मिलती रहती है। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता सुरक्षा इंतजाम नहीं है ना ही इस क्षेत्र को संरक्षण करने को लेकर कोई ठोस कदम अब तक उठाए गए।

बाग के पास डायनासोर के अंडों की जो साइट हैं। उसका सीमांकन किया जा चुका है और यहां डायनासोर पार्क बनना है। किन्तु अभी तक स्थितियां जस की तस हैं।

ये भी पढ़ें:

Top News Today: डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति 2024 का चुनाव, हरियाणा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई तीव्रता

लोकेशन पर पहुंचने से पहले “Google Maps” बताएगा रास्ते में मिलेगीं कौन-कौन सी दुकानें, मिलेगा नया फीचर ‘Address Descriptor’

MP News: देर रात IAS मनीष सिंह को कमिश्नर जनसंपर्क पद से हटाया,‌ IAS विवेक पोरवाल को अतिरिक्त प्रभार

MP Weather Update: सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी, 21 शहरों में पारा 10 डिग्री नीचे

CG Weather Update: अंबिकापुर में 6.6 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article