आज 49वां जन्मदिन मना रहे Dino Morea, अक्षय कुमार की फिल्म से करेंगे फिल्मों में वापसी!
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स आए, जिनकी कोई न कोई फिल्म हिट हुई, लेकिन करियर लंबा नहीं चला….उनमें से कई एक्टर्स ने कई सालों का ब्रेक लेने के बाद वापसी की और उन एक्टर्स की लिस्ट में डिनो मोरिया का नाम भी शामिल है…डिनो मोरिया को आप फिल्म राज से जानते होंगे….डिनो मोरिया आज आपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं…एक्टिंग का करियर डिनो ने 1999 में शुरू किया जब ‘कैप्टन व्योम’ में वो नजर आए….फिल्म प्यार में कभी-कभी से डिनो ने बॉलीवुड डेब्यू किया था…ये सभी फिल्में फ्लॉप रहीं…उसके बाद 2002 में फिल्म राज आई, जिसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था…इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, इसके बाद की फिल्में फिर उनकी फ्लॉप रहीं…मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिनो मोरिया ने फिल्मी करियर फ्लॉप रहने के बाद अपना बिजनेस सेटअप किया..वे कई फिटनेस ब्रांड्स चलाते हैं और उनके स्टोर्स भारत समेत कई दूसरे देशों में भी चलते हैं…फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद अब डिनो मोरिया फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगे और इसमें उनके साथ अक्षय कुमार समेत कई सितारे नजर आएंगे…