गुरुवार को मीठी नदी सफाई घोटाला मामले में ED के सामने डिनो मोरिया पेश हुए हैं। इससे पहले उन्हें बीते दिन यानी बुधवार को पेश होना था, लेकिन निजि कारणों के चलते वो पेश नहीं हो सके थे…पिछले हफ्ते ईडी अधिकारियों ने डिनो मोरिया के आवास और ईओडब्ल्यू द्वारा मामले में आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी ली थी…आपको बता दें ‘मीठी नदी घोटाला’ महाराष्ट्र में मीठी नदी की सफाई में बीएमसी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की बिक्री और खरीद से जुड़ा है… आरोप है कि इन मशीनों को कोच्चि स्थित कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ऊंचे दामों पर किराए पर लिया गया था और इसमें भारी वित्तीय अनियमितता हुई थी। यह घोटाला 65 करोड़ का है और इस मामले में कुल 13 आरोपी हैं।