Dinesh Karthik: डीके ने जन्मदिन पर क्रिकेट से रिटायरमेंट का किया ऐलान, लिखा भावुक मैसेज

Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट।आईपीएल में आरसीबी टीम से खेले थे।

Dinesh Karthik: डीके ने जन्मदिन पर क्रिकेट से रिटायरमेंट का किया ऐलान, लिखा भावुक मैसेज

हाइलाइट्स

  • डीके ने 39वें जन्मदिन पर क्रिकेट को अलविदा कहा
  • धोनी से पहले इंटर नेशनल क्रिकेट में किया था डेब्यू
  • दिनेश कार्तिक ने X पर लिखा भावुक मैसेज

Dinesh Karthik: स्टार क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (DK) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले लिया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने 1 जून (शनिवार) को अपने 39वें जन्मदिन पर संन्यास का ऐलान किया।

कार्तिक आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी के लिए खेले थे।

कार्तिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने दो दशक से ज्यादा लंबे क्रिकेटिंग करियर को याद किया है।

कार्तिक ने पोस्ट में क्या लिखा

कार्तिक ने X पर लिखा, 'पिछले कुछ दिनों में मुझे जो स्नेह, समर्थन और प्यार मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं।

इस चीज को संभव बनाने वाले सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता और हार्दिक धन्यवाद। काफी समय तक इस पर विचार करने के बाद मैंने क्रिकेट से हटने का निर्णय लिया है।

मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रहा हूं।'

https://twitter.com/DineshKarthik/status/1796888536894873739

कार्तिक कहते हैं, 'मैं अपने कोचों, कप्तानों, चयनकर्ताओं, टीममेट् सऔर सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस लंबी यात्रा को सुखद और आनंददायक बनाया है।

मैं खुद को उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक मानता हूं जिन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।

इतने सारे प्रशंसकों और दोस्तों की सद्भावना अर्जित करने के लिए मैं और भी भाग्यशाली हूं।'

कार्तिक ने आगे कहा, 'इन सभी वर्षों में मेरे माता-पिता मेरी ताकत और समर्थन के स्तंभ रहे हैं और उनके आशीर्वाद के बिना मैं आज जो कुछ भी हूं, वह नहीं होता।

मैं दीपिका (पत्नी) का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक पेशेवर खिलाड़ी हैं। हमारे महान खेल के सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद।

आपके समर्थन और शुभकामनाओं के बिना क्रिकेट और क्रिकेटर्स का अस्तित्व वैसा नहीं होता।'

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में 40 डिग्री से ज्यादा टेम्परेचर में बिग बैश लीग, जेपी यादव और ईश्वर पांडे जैसे क्रिकेटर बहा रहे पसीना

डीके ने धोनी से पहले किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू

दिनेश कार्तिक (डीके) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू एमएस धोनी से पहले किया था।

कार्तिक ने नवंबर 2004 में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं वनडे डेब्यू 5 स‍ितंबर 2004 को इंग्लैंड के खि‍लाफ लॉर्ड्स में किया।

इसके अलावा टी20 डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ जोहान‍िसबर्ग में किया था।

वहीं धोनी ने अपना टेस्ट डेब्यू चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2005 में किया।

धोनी का वनडे डेब्यू दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के ख‍िलाफ चटगांव में हुआ था।

हालांकि, टी20 डेब्यू धोनी और दिनेश कार्तिक का एक ही मैच में था, जो साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ खेला गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article