dindori viral video: दो डिब्बा पानी भरने का फरमान, वीडियो हुआ वायरल,ज्यादा पानी भरा तो होगी कार्रवाई

dindori :मध्य प्रदेश में डिंडौरी जिले के अझवार ग्राम पंचायत के द्वारा एक व्यक्ति को सिर्फ दो डिब्बा पानी भरने का अनोखा फरमान जारी किया गया है। जिसके लिए ग्राम पंचायत ने पूरे गांव में बाकायदा मुनादी करवाई है। दरअसल करीब एक हजार की आबादी वाले अझवार गांव में पिछले कई दिनों से भीषण जलसंकट के हालात बने हुए हैं, लिहाजा पानी भरने के लिए हैंडपंप में लोगों की भीड़ लगी रहती है और पहले पानी भरने के चक्कर में लोगों के बीच विवाद की स्थिति बन जाती है।
देखें वीडियो-
dindori viral video
सिर्फ दो डब्बा पानी मिलेगा..Digital India में मध्ययुग की तस्वीरhttps://t.co/l7YbPkEhbY@JansamparkMP @dindoridm @BJP4MP @INCMP #जलसंकट_मुनादी #मध्ययुग_तस्वीर #अझवार_गांव #MPNews
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 5, 2022