डिंडौरी में सड़क हादसा: चलते ट्रेलर में घुसी बाइक, एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत, मौके से ड्राइवर फरार

Dindori Road Accident: डिंडौरी में ट्रॉले से बाइक टकराने से चार लोगों की मौत हुई, हादसा जबलपुर-अमरकंटक हाईवे पर हुआ।

डिंडौरी में सड़क हादसा: चलते ट्रेलर में घुसी बाइक, एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत, मौके से ड्राइवर फरार

हाइलाइट्स

  • डिंडौरी में ट्रॉले से बाइक टकराई, चार की मौत

  • हादसा जबलपुर-अमरकंटक हाईवे पर हुआ

  • ट्रॉला ड्राइवर फरार, पुलिस जांच में जुटी

Dindori Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में बुधवार (05 नवंबर) दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक बाइक आगे चल रहे ट्रॉले में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय बच्चे ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

जबलपुर-अमरकंटक हाईवे पर हुआ हादसा

घटना शहपुरा थाना क्षेत्र के कोहानी देवरी के पास जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे (National Highway) पर दोपहर करीब 3:30 बजे हुई। पुलिस के अनुसार ट्रॉला (MP 04 GB 2944) शहपुरा से जबलपुर की ओर जा रहा था। उसी दिशा में आ रही बाइक पर चार लोग सवार थे, जो अचानक ट्रॉले से जा टकराए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ट्रॉले के पिछले हिस्से में फंस गई।

ये भी पढ़ें- MP High Court Recruitment: एमपी हाईकोर्ट के 41 पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता और सैलरी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

ड्राइवर फरार, पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रॉले का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में बाइक चालक की पहचान बलदेव पिता बच्चू, निवासी MP 52 MD 3412 नंबर की बाइक से हुई है। हादसे में दो महिलाएं और एक 14 वर्षीय बच्चा भी शामिल हैं। पुलिस मृतकों की पूरी पहचान और परिजनों की जानकारी जुटा रही है।

Indigo Flight: मुंबई-जबलपुर फ्लाइट का पायलट गायब, राज्यसभा सांसद समेत यात्री हुए परेशान, चार घंटे देरी से पहुंचा विमान

इंडिगो फ्लाइट (फाइल फोटो)

इंडिगो की मुंबई से जबलपुर आने वाली फ्लाइट (6E6431) तय समय पर नहीं पहुंची, जिससे यात्रियों को डुमना एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। वजह चौंकाने वाली रही कि फ्लाइट का पायलट ही उपलब्ध नहीं था। इस कारण विमान का टेकऑफ (takeoff) कई घंटे टल गया और यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। इस फ्लाइट से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा स्वामीनारायण संप्रदाय से जुड़े कार्यक्रम में पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article