उत्तरप्रदेश।Dimple Yadav Oath इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज सोमवार को समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैनपुरी से सांसद चुनी गईं डिंपल यादव ने शपथ ली। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला से इजाजत लेकर डिंपल ने मौखिक शपथ ली, फिर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए है।
लोकसभा में निष्ठापूर्वक ली शपथ
आपको बताते चलें कि, लोकसभा में बतौर सांसद शपथ लेते हुए डिंपल यादव ने कहा, ‘मैं, डिंपल यादव, जो लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, ईश्वर की शपथ लेती हूं मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी। मैं भारत की संप्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी। जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके कर्तव्यों का निर्वहन करूंगी। इसके अलावा मौखिक रूप से शपथ लेने के बाद डिंपल ने संबंधित डॉक्युमेंट्स साइन किए। फिर परिपाटी के अनुसार, वह स्पीकर की कुर्सी से घूमकर अपनी सीट पर बैठने गईं।
पहली महिला सांसद डिंपल
आपको बताते चले कि, ऐतिहासिक जीत के साथ डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से पहली महिला सांसद बन गईं। बता दें कि, उन्होने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को हराया। एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल ने नया कीर्तिमान बनाया है।मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में एसपी प्रत्याशी डिंपल यादव को 617625 वोट मिले है।