Dimple Yadav Covid Positive: पूर्व सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद ट्वीट करके दी जानकारी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिपंल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं । डिपंल यादव ने बुधवार को ट्वीट किया, ”मैंने कोविड परीक्षण कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुकी हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहा है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल-लहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण जल्द कराएं।”
मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021
गौरतलब है कि पिछली कोरोना लहर में अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे । डिपंल यादव कन्नौज से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं ।सपा अध्यक्ष अखिलेश इस समय समाजवादी विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं ।