Dimpal Yadav: रेलवे काउंटर पर एनाउंस हुआ 'डिंपल यादव जिंदाबाद' , टीसी सहित कई अफसरों पर कार्रवाई

Dimpal Yadav: रेलवे काउंटर पर एनाउंस हुआ 'डिंपल यादव जिंदाबाद' , टीसी सहित कई अफसरों पर कार्रवाई

Dimpal Yadav: उत्तरप्रदेश के मैनपुरी उपचुनाव से पहले सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में रेलवे काउंटर पर जिंदाबाद के नारे लगने का मामला सामने आया है। बीते रविवार को इटावा रेलवे स्टेशन की इन्क्वायरी से डिंपल यादव को जिताए जाने की अपील करने का एनाउंसमेंट हुआ था। इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ टीसी को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं 10 अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है।

'डिंपल यादव जिंदाबाद'

बता दें कि घटना रविवार रात इटावा रेलवे स्टेशन पर करीब 11 बजे की है। जहां स्टेशन के रेलवे इंक्वायरी से 'डिंपल यादव जिंदाबाद' के नारे लगाए गए। जैसे ही इंक्वायरी डिपार्टमेंट के माइक से ये नारा गुजा, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। तकरीबन 15-20 बार 'डिंपल यादव जिंदाबाद' के नारे लगाए गए।

घटना पर हुई कार्रवाई

रेलवे इंक्वायरी ऑफिस से राजनीतिक एनाउंसमेंट होने के बाद जब जांच की गई तो पता चला कुछ अराजक तत्व रेलवे इंक्वायरी ऑफिस में जबरन घुस गए थे। उन्होंने 'डिंपल यादव जिंदाबाद' के नारे लगाए। शिकायत के बाद रेलवे टीसी को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं 10 अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि हाल ही समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था। जिसके बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई। इसके लिए मैनपुरी सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को सपा ने इस सीट के लिए बतौर प्रत्याशी उतारा है। जिसको लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article