दिलजीत दोसांझ का इंदौर में कॉन्सर्ट: जय श्री महाकाल के उद्घोष से की शुरुआत, सुनाए राहत इंदौरी का शेर

Diljit Dosanjhs Concert Indore: इंदौर में दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट का आयोजन विरोध के बीच हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ता आयोजन स्थल पर डटे रहे और विरोध प्रदर्शन किया।

दिलजीत दोसांझ का इंदौर में कॉन्सर्ट: जय श्री महाकाल के उद्घोष से की शुरुआत, सुनाए राहत इंदौरी का शेर

Diljit Dosanjhs Concert indore: इंदौर के कॉन्सर्ट में जब दिलजीत दोसांझ ने एंट्री मारी, तो उन्होंने तुरंत ही दर्शकों का दिल जीत लिया। गायक, अभिनेता और फिल्म निर्माता दिलजीत ने बाबा महाकाल का जयकारा लगाकर स्टेज पर कदम रखा, जिससे उनके फैंस जोश से झूम उठे। इसके अलावा, दिलजीत ने मशहूर शायर राहत इंदौरी को भी श्रद्धांजलि दी। 7 बजे बायपास स्थित सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर आयोजित लाइव कंसर्ट में दिलजीत ने शानदार प्रदर्शन किया।

'आसमां लाए हो ले आओ जमीन पर रख दो'

टिकट ब्लैक होने और मीडिया के आरोपों को लेकर दिलजीत ने कहा, "मुझे राहत इंदौरी जी का एक शेर याद आ गया है।"

"मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो
आसमाँ लाए हो ले आओ ज़मीं पर रख दो
अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल
आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो"

दिलजीत ने आगे कहा, "तो मीडिया वाले, जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हो, लगा लो। मुझे बदनामी का डर नहीं है। जब से भारत में सिनेमा शुरू हुआ है, तब से 10 का 20 का मामला चल रहा है। पहले सिंगर पर्दे के पीछे गाते थे और एक्टर सिर्फ मुंह हिलाते थे, अब गाने वाले भी आगे आ गए हैं, बस यही फर्क आया है।" इसके साथ ही अपने विरोधियों को जवाब देते हुए उन्होंने एक और शेर सुनाया 'सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।'

टिकट ब्लैक हो रहे हैं तो मेरा क्या कसूर

ब्लैक टिकट के मुद्दे पर दिलजीत ने कहा कि इसमें कलाकार की कोई गलती नहीं है, जितना आरोप लगाना हो लगाओ। टिकट पहले भी ब्लैक में बेची जाती थीं। जो लोग 10 रुपये की टिकट को 100 रुपये में बेच रहे हैं, वो भी कलाकार ही हैं। टिकट ब्लैक हो रहे हैं तो मेरा क्या कसूर है?

यह भी पढ़ें: IAS Transfers: MP में 15 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, केसी गुप्ता बने राजस्व मंडल के चेयरमैन

बजरंग दल के कार्यकर्ता कॉन्सर्ट में रहे मौजूद

कांसर्ट से पहले इस आयोजन को लेकर काफी विवाद हुआ था। बजरंग दल सहित कई समूहों ने कांसर्ट को रद्द करने की मांग की और धरने पर भी बैठ गए। इसके बाद कांसर्ट में खुले में शराब पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया और पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इस कार्यक्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पूरे टाइम मौजूद रहे। रविवार को सी-21 एस्टेट में होने वाले कांसर्ट में लगभग 25 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान था।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का विवादित ब्यान: जीतू पटवारी की मौजूदगी में भरे मंच से पुलिसवालों के लिए कह दिए ऐसे शब्द

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article