Dilip Kumar Health: अभिनेता की तबीयत में सुधार, सांस लेने में दिक्कत के चलते हिंदूजा अस्पताल में कराया भर्ती

Dilip Kumar Health: अभिनेता की तबीयत में सुधार, सांस लेने में दिक्कत के चलते हिंदूजा अस्पताल में कराया भर्ती, Dilip Kumar health improves admitted to Hinduja Hospital due to difficulty in breathing

Dilip Kumar Health: अभिनेता की तबीयत में सुधार, सांस लेने में दिक्कत के चलते हिंदूजा अस्पताल में कराया भर्ती

मुंबई। (भाषा) मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं । उनकी पत्नी सायरा बानो ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । अभिनेता को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में मंगलवार को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण भर्ती कराया गया था । सायरा बानो ने पीटीआई भाषा को बताया, ''साहब अब बहुत बेहतर हैं । हम अब भी आईसीयू में हैं । उनकी स्थिति स्थिर है और आज बेहतर हैं ।''उन्होंने कुमार के प्रसंशकों और शुभेच्छुओं का उनके समर्थन के लिये धन्यवाद किया ।

अस्पताल के एक सूत्र के अनुसार कुमार की सांस लेने की समस्या अब नियंत्रण में है । हालांकि, अभी वह एक दो दिन अस्पताल में ही रहेंगे ।'' इससे पहले भी जून में कुमार को इसी समस्या के कारण इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पांच दिन बाद उन्हें छुट्टी मिली थी । कुमार ने पांच दशक के अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'मुगल इ आजाम' , देवदास, नया दौर एवं राम और श्याम शामिल है । बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार 1998 में किला ​फिल्म में दिखे थे ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article