Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब शो में नहीं दिखेगें आपके प्यारे जेठालाल, इस वजह से लिया ब्रेक

आपके प्यारे जेठालाल दिलीप जोशी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बोल रहे हैं कि इस शो से कुछ समय के लिए वह ब्रेक लेने वाले हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब शो में नहीं दिखेगें आपके प्यारे जेठालाल, इस वजह से लिया ब्रेक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी पर आने वाले वाले पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा करीब 14 सालों से फेमस है वहीं पर शो से बड़ी खबर सामने आ रही है जो फैंस को थोड़ा निराश कर सकती है। यहां पर आपके प्यारे जेठालाल दिलीप जोशी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बोल रहे हैं कि इस शो से कुछ समय के लिए वह ब्रेक लेने वाले हैं।

जानिए क्या है वजह

आपको बताते चलें, फैेंस को इस सूचना से झटका लगेगा लेकिन बता दे, जेठालाल कुछ समय के लिए ही शो में दिखाई नहीं देगें, दरअसल वे अपने परिवार के साथ तंजानिया धार्मिक यात्रा पर जा रहे है। इस वजह से वे शो में नजर नहीं आएगे।  दिलीप की आखिरी पोस्ट में फिर से उनकी धार्मिक यात्राओं का जिक्र है. वीडियो में दिलीप ने यह भी बताया कि वह धार्मिक अवसर के दौरान अबू धाबी भी जाएंगे।

https://www.instagram.com/p/CwXBQIkMuyk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

दया बेन भी ले चुकी है ब्रेक

आपको बताते चलें, सालों से दर्शकों को हंसाने वाले शो फिलहाल विवादों में चल रहा है वहीं पर शो की फेमस किरदार दया बेन यानि कि, दिशा वकानी भी शो से पहले ही निकल चुकी है जिनके वापस आने की खबरें सामने आई थी।

taarak mehta,ka ooltah chashmah,jethalal,jay swaminarayan,gokuldham,ganeshotsav,exclusive,dilip joshi,dilip,bappa

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article