Advertisment

मंच नहीं संगठन जरूरी: अब कांग्रेस के मंच पर नहीं बैठेंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, खुद फेसबुक पोस्ट में गिनाईं वजह

Digvijaya SinghDecision: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अब कांग्रेस के मंचों पर नहीं बैठने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने जबलपुर में 31 मई को आयोजित जयहिंद सभा में मंच नहीं बैठना का कारण भी बताया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में वजहें साझा कीं।

author-image
Bansal news
मंच नहीं संगठन जरूरी: अब कांग्रेस के मंच पर नहीं बैठेंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, खुद फेसबुक पोस्ट में गिनाईं वजह

हाइलाइट्स

  • पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के मंचों से बनाई दूरी
  • सोशल मीडिया पोस्ट में बताईं मंच पर न बैठने की वजहें
  • संगठन में समानता और अनुशासन लाने के उद्देश्य से लिया निर्णय
Advertisment

Digvijaya Singh Decision: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अब पार्टी के मंचों पर न बैठने का फैसला किया है। जबलपुर में 31 मई को आयोजित "जयहिंद सभा" में वे मंच पर नहीं बैठे थे, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले की सात वजहें साझा कीं। उन्होंने कहा कि यह फैसला केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि संगठनात्मक सोच का हिस्सा है, जिससे कार्यकर्ताओं को जमीन पर ज्यादा महत्व मिले।

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1930822607768572315

दिग्विजय सिंह ने बताए मंच पर नहीं बैठने के कारण

दरअसल, जबलपुर में 31 मई को आयोजित कांग्रेस की जयहिंद सभा में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मंच पर बैठने से साफ इनकार कर दिया। मंच पर मौजूद अन्य नेताओं के आग्रह के बावजूद वे नीचे ही बैठे रहे। जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया पैर छूकर दिग्विजय सिंह को मंच पर बैठने का आग्रह करते रहे। लेकिन, वे नहीं माने। अब उन्होंने दिग्विजय सिंह ने मंच पर न बैठने के पीछे के कारण फेसबुक पोस्ट में साझा किए, जो अब कांग्रेस के अंदर एक नई कार्यशैली की ओर इशारा कर रहे हैं।

publive-image

सोशल मीडिया पर बताए मंच से दूरी के कारण

दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट के माध्यम से इस फैसले की वजहें बताईं। उन्होंने लिखा...

Advertisment
  • कांग्रेस को कार्यकर्ताओं के बीच रहना चाहिए, मंच से दूरी इसी विचार का हिस्सा है।
  • मेरा मंच पर न बैठने का निर्णय केवल व्यक्तिगत विनम्रता नहीं, बल्कि संगठन को विचारात्मक रूप से सशक्त करने की सोच को लेकर उठाया गया कदम है।
  • यह निर्णय कांग्रेस की मूल विचारधारा, “समता, अनुशासन और सेवा” का प्रतीक है।
  • मंच पर अनावश्यक भीड़ से अव्यवस्था होती है, कई बार सच्चे कार्यकर्ताओं को मंच नहीं मिलता जबकि समर्थक नेता मंच घेर लेते हैं।
  • संगठनात्मक अनुशासन और समानता के लिए यह निर्णय आवश्यक है।
  • यह फैसला मेरी व्यक्तिगत विनम्रता नहीं, बल्कि कांग्रेस की मूल विचारधारा का प्रतिबिंब है।
  • दिग्विजय सिंह ने लिखा- यह निर्णय मेरे लिए नया नहीं, महात्मा गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी जैसे बड़े नेता भी इस परंपरा का पालन कर चुके हैं। उन्होंने इसको लेकर फोटो भी शेयर कीं।
  • कांग्रेस का काम करते हुए कार्यकर्ताओं को नया विश्वास और हौसला चाहिए। इसके लिए संगठन में जितनी सादगी होगी उतनी सुदृढ़ता आएगी।

publive-image

कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास

दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि मंच टूटने जैसी घटना और नेता समर्थकों के मंच पर कब्जे कर लेने को देखते हुए यह फैसला लिया है। कार्यकर्ताओं को विश्वास और हौसला देने के लिए नेताओं को उनके बीच रहना चाहिए, न कि मंच पर बैठकर दूरी बनानी चाहिए। यह फैसला संगठन में लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मंच पर बेवजह भीड़ हो जाती है, अव्यवस्था फैलती है। जिन्हें मंच मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिलता।

ये खबर भी पढ़ें...MP NEWS: कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां अच्छी नहीं लगतीं… एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisment

पहले भी मंच पर नहीं बैठे थे दिग्विजय सिंह

यह पहला मौका नहीं है जब दिग्विजय सिंह मंच से दूर रहे। हाल ही में भोपाल में राहुल गांधी के दौरे और जबलपुर की एक रैली में भी वे मंच से अलग रहे। यह अब उनका स्थायी निर्णय बनता जा रहा है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Trains Cancelled: यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की 18 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के मार्ग में बदलाव, देखें डिटेल

Advertisment

publive-image

Indian Railways Cancelled Trains: अगर आप कटनी रेल रूट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेल प्रशासन ने न्यू कटनी जंक्शन के पास अधोसंरचना कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो दोनों शहरों को जोड़ने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन है, उसे छह दिनों तक निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने कटनी रेलखंड में अधोसंरचना कार्य के चलते 1 से 8 जून 2025 तक 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

MP news mp politics congress leader digvijaya singh mp congress Former CM Digvijay Singh jabalpur news Digvijay Singh Congress Stage Digvijay Singh not sit on the Congress stage meeting Congress Leadership Model Digvijaya Viral Facebook Post Congress Party Worker Respect Leadership Simplicity India Congress Internal Reforms
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें