Digvijaya Singh ने कहा सीएम बनने के लिए बीजेपी के 7 लोग सिलवाए हुए हैं सूट, लेकिन शपथ लेंगे कमलनाथ

मध्यप्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी करवाने के लिए दिग्विजय सिंह पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर दौरे कर रहे हैं। digvijaya-singh

Digvijaya Singh ने कहा सीएम बनने के लिए बीजेपी के 7 लोग सिलवाए हुए हैं सूट, लेकिन शपथ लेंगे कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो, लेकिन राजनीतिक गलियों में सियासत तेज हो गई हैं। बीजेपी योजनाओं और विकास कार्यों के जरिये तो वहीं कांग्रेस  (digvijaya singh) 15 महीने का दांव खेलते हुए चुनावी मैदान में नज़र आ रही है।

होटल में खाना खाने वाले हो जाएं सावधान, सामने आई ये तस्वीर,लोग हैरान

publive-image

उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया
इन सबके बीच दोनों ही दलों ने के वारिष्ठ नेताओं ने अपने अपने बयान में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि अभी तक इसकी केंद्रीय नेताओं के द्वारा कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दोनों ही दलों ने के वारिष्ठ नेताओं के मुताबिक बीजेपी ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान पर दांव खेला है, तो वहीं सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस को पिछले चुनाव में जीत दिलाने वाले कमलनाथ एक बार फिर पार्टी के लिए सर्वोपरि माने जा रहे है।

CM SHIVRAJ ने की एक और घोषणा, अब मिलेगी 100% सैलरी,जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा

[caption id="attachment_208604" align="alignnone" width="859"]digvijaya-singh-bjp-cm-candidate-name-news digvijaya-singh-bjp-cm-candidate-name-news[/caption]

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे
मध्यप्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी करवाने के लिए दिग्विजय सिंह पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर दौरे कर रहे हैं। इसी के तहत वे सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/CehNhMX9D43N8GZw.mp4"][/video]

संभावित CM उम्मीदवारों के नाम लिए
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यहां पर पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर बयान दिया। दिग्विजय सिंह ने भाजपा के संभावित CM उम्मीदवारों के नाम लिए। उन्होंने कहा, भाजपा में 7 लोग CM बनने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष VD SHARMA बोले, पिछली सरकार ने युवाओं के साथ गलत किया था,शिक्षकों की नियुक्ति पर दिया बयान

[caption id="attachment_208525" align="alignnone" width="859"]bjp-vd-sharma bjp vd sharma attack in congress government in madhya pradesh[/caption]

इन नेताओं के लिए नाम
दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय भूपेंद्र सिंह, भार्गव जी और वीडी शर्मा तैयारी में हैं कि कब मौका मिल जाए। लेकिन, मौका नहीं मिलेगा। शपथ ग्रहण होगा तो नवंबर-दिसंबर में कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article