Aaj Ka Mudda: कांग्रेस को एकसूत्र में बांधने के मिशन पर दिग्विजय सिंह? पढ़िए ये रिपोर्ट

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इन दिनों हर एक कार्यकर्ता को जीत का सूत्र दे रहे हैं और मैदानी पकड़ मजबूत कर पार्टी को एकजुट करने में लगे हैं...

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस को एकसूत्र में बांधने के मिशन पर दिग्विजय सिंह? पढ़िए ये रिपोर्ट

Aaj Ka Mudda: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इन दिनों हर एक कार्यकर्ता को जीत का सूत्र दे रहे हैं और मैदानी पकड़ मजबूत कर पार्टी को एकजुट करने में लगे हैं। इधर बीजेपी की भी मेगा लेवल की तैयारी है। खुद पीएम मोदी लाखों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे जो यकीनन 2024 की तरफ इशारा है।

यह भी पढ़ें... MP SHAJAPUR NEWS: बेरछा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

कांग्रेस और अंदरूनी खींचतान का पुराना नाता रहा है। जब भी चुनाव करीब आते हैं कांग्रेस कापुराना रोग फिर उभरकर सामने आ जाता है, लेकिन इस बार कांग्रेस की तैयारी अलग है। पूर्व सीएम दिग्विजय हर एक विधानसभा में पहुंचकर इस पुराने रोग को जड़ से खत्म कर देना चाहते हैं। दिग्विजय तो ये भी कहते नजर आए है कि हमें जीत के लिए सिर्फ पॉजिटिव सोच रखनी है।

बीजेपी से इंस्पायर्ड मंत्रा का इस्तेमाल अब कांग्रेस भी करने लगी है तो बीजेपी में भी ये पहल नए सिरे से शुरू हो चुकी है। केंद्र से लेकर प्रदेश के दिग्गज नेताओं तक की बैठकें, यही बता रही हैं कि चुनावी तैयारी में बीजेपी पीछे नहीं बल्कि एक कदम आगे ही है। इसी महीने की 22 जून को, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 लाख कार्यकर्ताओं से डिजिटली जुड़कर, उन्हें 2023 और 24 के लिए रिचार्ज करेंगे।

यह भी पढ़ें... Pandit Dhirendra Shastri: कौन हैं शिवरंजनी तिवारी, जो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से करना चाहती हैं शादी

यकीनन 2020 की उठापटक के बाद 2023 का चुनाव नई चुनौती है। मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव दोनों ही दलों के लिए 2024 की नींव को मजबूत करेंगे। शायद इसलिए बीजेपी कांग्रेस मय और कांग्रेस, बीजेपी मय होती नजर आ रही है ताकि अंदरूनी खामियों को समय रहते दूर कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article