Laxman Singh Corona Positive : दिग्विजय सिंह के भाई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

भोपाल। दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह कोरोना पॉजिटिव (Laxman Singh Corona Positive ) पाए गए है। लक्ष्मण सिंह ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते लिखा कि मैंने आज covid test कराया था,पॉजिटिव आया है,जो बंधु मेरे संपर्क में आये हैं,अपना टेस्ट करवा लें।शीघ्र स्वस्थ होकर फिर मिलेंगे।
मैंने आज covid test कराया था,पॉजिटिव आया है,जो बंधु मेरे संपर्क में आये हैं,अपना टेस्ट करवा लें।शीघ्र स्वस्थ होकर फिर मिलेंगे।
— lakshman singh (@laxmanragho) November 2, 2020
जयवर्धन सिंह हुए थे कोरोना पॉजिटिव
इसके पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी थी। ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया था कि, ‘कल रात से मुझे कोविड के हलके लक्षण महसूस हो रहे थे। जिसके बाद मैने कोरोना का टेस्ट (Corona) करवाया मेरी कोविड की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है’।
ट्वीट कर लोगों से की अपील
इसी के साथ दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच करवाने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था कि मुझे पूरा विश्वास है कि भगवान की कृपा से जल्द ही स्वस्थ होकर आपकी सेवा में हाजिर हो जाऊंगा। जयवर्धन के इस ट्वीट के बाद से ही लोगों ने कॉमेंट करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी।