Corona Update: दिग्विजय सिंह हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी जानकारी

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इन तीनों नेताओं ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। दिग्विजय सिंह ने कहा, मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर पृथक-वास में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को पृथक-वास में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी तरह की सतर्कता बरतें।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, आज सुबह जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पिछले पांच दिनों के भीतर अगर कोई भी मेरे संपर्क में आया है तो पृथक-वास में रहे और जरूरी सावधानी बरते। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत ने कहा, जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं और हल्के-फुल्के लक्षण हैं। मैंने घर पर ही खुद को पृथक-वास में कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि वे खुद को लोगों से पृथक करें और जल्द से जल्द से जांच करवाएं।
मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 16, 2021
सुखबीर सिंह बादल भी संक्रमित…
हरसिमरत के पति और अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 10166 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही 53 मरीजों की मौत भी हुई है। यह एक दिन में मिलने वाले मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 4365 हो गई है।
गुरुवार को 10166 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 3,73,518 तक पहुंच गई है। गुरुवार को सबसे ज्यादा मामले इंदौर में सामने आए। यहां 24 घंटे में 1693 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी भोपाल इस सूची में दूसरे नंबर पर है। यहां 1637 नए मामले सामने आए हैं। वहीं जबलपुर में 653 और उज्जैन में 267 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 3,73,518 संक्रमितों में से अब तक 3,13,459 ठीक भी हुए हैं।