हाइलाइट्स
-
पाकिस्तानी जासूसों को BJP और RSS से फंड देने था आरोप
-
MP MLA कोर्ट में मानहानि केस की चली सुनवाई
-
कोर्ट ने कहा ये केस चलाने के योग्य नहीं
भोपाल। Relief to Digvijay Singh: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को 2019 के एक मामले में कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट में दायर किए गए मानहानि के केस की सुनवाई की गई।
एमपी एमएलए कोर्ट ने इस केस की सुनवाई की। सुनवाई के बाद कोर्ट को इस केस में कोई ऐसे सबूत नहीं मिले, जिससे दिग्विजय सिंह को दोषी माना जाए।
इस पर कोर्ट से दिग्विजय सिंह को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि बीजेपी के कार्यकर्ता और एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने दिग्विजय सिंह (Relief to Digvijay Singh) के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।
इस केस में बताया गया था कि 31 अगस्त 2019 को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दौरे पर थे। जहां उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को लेकर बड़ा बयान दिया था।
दिग्विजय सिंह (Relief to Digvijay Singh) ने कहा था कि जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वे भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं। इस बयान के बाद सियासी बवाल हुआ था।
सुर्खियों में बने रहते हैं सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Relief to Digvijay Singh) अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं। उनके कई बयान ऐसे हैं, जिन पर केस चल रहे हैं।
जिनमें अधिकतर केस बीजेपी और आरएसएस पर दिए गए बयान को लेकर ही दर्ज किए गए हैं। बता दें कि वर्ष 2019 में ही पाकिस्तान के लिए जसूसी करने वालों को पकड़ा गया था।
इन जासूसों के पकड़े जाने के बाद ही पूर्व सीएम का 2019 में भिंड दौरा था। जहां उन्होंने इन जासूसों को बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल के द्वारा फंड दिए जाने की बात कही थी।
जिसके बाद इस बयान के खिलाफ मानहानि का केस एमपीएमएल कोर्ट में केस दायर किया गया था।
केस चलाने के योग्य नहीं
एमपी एमएलए कोर्ट में दायर मानहानि का केस 2019 के बाद से ही चल रहा था, इस केस की सुनवाई मंगलवार 12 मार्च 2024 को की गई।
सुनवाई के दौरान एमएलए कोर्ट ग्वालियर के जज महेंद्र सैनी ने इसकी सुनवाई की। केस की पूरी सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि यह मानहानि का केस चलाने के योग्य ही नहीं है। इसके बाद दिग्विजय सिंह को दोषमुक्त करार दे दिया।
सत्य की विजय होती है: सिंह
कोर्ट से दोषमुक्त करार दिए जाने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Relief to Digvijay Singh) ने फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा सत्य मेव जयते, सत्य की विजय होती है।
मुझ पर जो आरोप लगाए गए थे, वे झूठे साबित हुए। मैं अपने बयान पर कायम हूं, क्योंकि ध्रुव सक्सेनरा आईटी सेल का अध्यक्ष और बजरंग दल के लोग ISI से पैसा लेकर जासूसी करते रहे और पकड़े गए। मेरा यह आरोप है भाजपा पर।
उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा क्यों दायर नहीं किया गया, उनकी जमानत हो गई, अपील क्यों नहीं की गई।