दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कल खिलचीपुर की सभा में अमित शाह जी ने अपने भाषण में 17 बार मेरा नाम लिया. यह उनका मेरे प्रति जो अपार प्रेम है, वह दर्शाता है. मैं उनका आभारी हूं, लेकिन जो झूठ बोलने के संस्कार उनके गुरू नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिये हैं वह उनके भाषण में 8 बार नज़र आये.” दिग्विजय सिंह ने इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह के हमलों को ‘अमित शाह का झूठ’ बताते हुए अपने ‘तथ्य’ दिए हैं.
MP में गेहूं खरीदी: फोन से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, इतनी तारीख तक का वक्त, इस भाव पर होगी खरीदी
MP में गेहूं खरीदी: फोन से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, इतनी तारीख तक का वक्त, इस भाव पर होगी...