Digital Marketing Jobs: डिजिटल सेक्टर दे रहा करोड़ों युवाओं को जॉब! जानें कैसे बनेगा आपका करियर

Digital Marketing Jobs: देश में आधुनिक क्रांति का दौर चल रहा है। ऐसे में देश में डिजिटलीकरण की रफ्तार में....

Digital Marketing Jobs: डिजिटल सेक्टर दे रहा करोड़ों युवाओं को जॉब! जानें कैसे बनेगा आपका करियर

Digital Marketing Jobs: देश में आधुनिक क्रांति का दौर चल रहा है। ऐसे में देश में डिजिटलीकरण की रफ्तार में तेजी आई है। करोड़ों मोबाइल उपभोक्ताओं के कारण कितनी ही कंपनियां गूगल एड, ई-मेल और सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए डिजिटली मार्केटिंग कर रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल इंडस्ट्री 2023-24 में करोड़ों युवाओं को नौकरी देने जा रही है।

यह भी पढ़ें: MP Indore News: "द केरला स्टोरी" ने बदली लड़की की जिंदगी, फिल्म देखकर बोली…ये तो मेरी स्टोरी है

डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइन बेहतरीन विकल्प

अगर आप भी ग्रेजुएशन के बाद एक बेहतर करिअर की तलाश में हैं तो डिजिटल मार्केटिंग और बेसिक ग्राफिक डिजाइन कोर्स करके लाखों के पैकेज पा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइन कोर्सेस के माध्यम से अब तक हजारों बेरोजगार युवा जॉब हासिल कर चुके हैं।

डिजिटल स्किल सीखने के फायदे

डिजिटल स्किल से जुड़े कोर्स करने के बाद अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलती है। साथ ही बड़े शहरों में काम करने का भी अवसर मिलता हैं। वहीं डिजिटल स्किल्ड युवाओं के लिए विदेशों में भी नौकरी के रास्ते खुले हुए हैं। नौकरी के अलावा खुद का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: G20 Summit Meeting 2023: आज श्रीनगर में होगी G20 समिट बैठक, श्रीनगर में तैयारियां जारी

क्यों जरूरी हैडिजिटल मार्केटिंग

कोरोना महामारी के बाद से इंटरनेट के यूजर्स में बढ़ोतरी देखी गई है। लोग अपना ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतित करते हैं, ऐसे में लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबूक, यूट्यूब, टेलीग्राम, ट्वीटर, जैसे कई प्लेटफॉर्म में अपना टाइम स्पैंड करते हैं।

सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हैं तो उन्हें बीच-बीच में कई सारे प्रोडक्ट के एड देखने को मिलते हैं। यही एड को चलाने वाले डिजिटल मार्केटर होते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे कई सारे फिल्ड और टीम होते हैं जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाने के लिए काम करते हैं।

आज के समय में और आने वाले 5 से 6 सालों में डिजिटल मार्केटिंग तेजी से ग्रो करेगा। इसमें आज भी लाखों करिअर ऑपरच्युनिटी है, आने वाले समय में इस क्षेत्र में और ज्यादा ऑपरच्युनिटी होगी जहां, महिलाएं, गृहणी, युवा, बेरोजगार लोग अपना करिअर या स्टार्टअप करेंगे।

ये भी पढ़ें:

Mahakal Bhasma Aarti: खुशखबरी! उज्जैन महाकाल में इस दिन से भस्मारती में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

MP Brij Bhushan Sharan: सच्चाई लाने के लिए करूंगा नारको टेस्ट, जानिए अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान

 RCB VS GT: प्लेऑफ्स में एंट्री नहीं दिला सकी विराट की पारी, 6 विकेट से हारी RCB

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article