Digital Rupee Update : डिजिटल रुपी का दूसरा चरण देश के इन शहरों में होगा लॉन्च

Digital Rupee Update : डिजिटल रुपी का दूसरा चरण देश के इन शहरों में होगा लॉन्च, Next phase of digital rupee to be launched soon. know Key things

Digital Rupee Update : डिजिटल रुपी का दूसरा चरण देश के इन शहरों में होगा लॉन्च

Digital Rupee Update भारत तेजी से डिजिटल युग को ओर बढ़ रहा है, जिसकी ओर डिजिटल रुपी लॉन्च किया जाना और कदम है। 1 फरवरी, 2022 को संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में वित्त वर्ष 2022-23 से डिजिटल रुपए के लॉन्च की घोषणा भारत में की गई थी, जिसके बाद अब पहले चरण के बाद अगला चरण जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। डिजिटल रुपी को सीबीडीसी कहा जाता है, जो केंद्रीय बैंक द्वारा जारी मुद्रा का एक डिजिटल रूप है। Digital Rupee

यह बैंक होंगे शामिल
डिजिटल करंसी में एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत चार और बैंकों को शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह सुविधा अहमदाबाद, इंदौर और पटना समेत देश के 8 शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं बता दें कि अब तक दिश में सिर्फ 4 प्रमुख शहरों- दिल्ली, बेंगलुरु मुंबई, और भुवनेश्वर में डिजिटल रुपी लॉन्च की गई थी।

अच्छी प्रतिक्रिया मिली
डिजिटल करेंसी के चरम के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद दूसरे चरण को लॉन्च किए जाने का यह फैसला लिया गया है। बता दें कि एक आंकड़े के मुताबिक 1 दिसंबर से अब तक करीब 16,000 लोगों ने डिजिटल रुपी का उपयोग किया है। साथ ही 1,60,000 ट्रांजेक्शन भी किए गए हैं। जिसके चलते दूसरे चरण में हैदराबाद, अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, इंदौर, शिमला, कोच्चि और पटना में इसे लॉन्च किया जाएगा।

ऐसे कर सकेंगे उपयोग
इस प्रोजेक्ट में चुनिंदा लोकेशन पर क्लोज यूजर ग्रुप (Closed User Group) जिसमें कस्टमर से लेकर मर्चेंट शामिल होंगे। ई-रूपी (e₹-R) डिजिटल टोकन का काम करेगा। डिजिटल करेंसी ठीक उसी प्रकार काम करेगा जैसे करेंसी नोट्स और सिक्के काम करते हैं। डिजिटल रूपी (e₹-R) डिजिटल टोकन का रूप में होगा जो लीगल टेंडर होगा। इसे बैंकों के बीच डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। यूजर्स मोबाइल फोन या डिवाइस में स्टोर बैंकों के डिजिटल वॉलेट से डिजिटल रूपी के जरिए लेन-देन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article